ख़बरबाजी
Khabar Baazi

भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर मुंबई के दो पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने मराठी समाचार चैनल लोकशाही के मुख्य संपादक कमलेश सुथार और मीडियाकर्मी (यूट्यूब) अनिल थत्ते के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आरोप है कि समाचार चैनल ने भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया का अश्लील वीडियो प्रसारित किया था. 

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि), सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ई (गोपनीयता का उल्लंघन), 67 ए (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा अश्लील सामग्री का प्रसारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, शिकायत में बताया गया कि लोकशाही समाचार चैनल के जरिए मुख्य संपादक कमलेश सुथार ने और यूट्यूब के जरिए अनिल थत्ते ने इस अश्लील वीडियो को प्रसारित किया. 

17 जुलाई को वीडियो प्रसारित होने के बाद राज्य की राजनीति में हंगामा मच गया. विधान परिषद में अंबादास दानवे द्वारा वीडियो का पेन ड्राइव उपलब्ध कराया गया. इसके बाद गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की जांच के निर्देश दिए. 

Also Read: राजा भैया की साली ने पत्रकार अभिषेक उपाध्याय और अन्य के खिलाफ दी शिकायत

Also Read: मुजफ्फरनगर स्कूल केस: वीडियो शेयर करने के मामले में पत्रकार जुबैर के खिलाफ एफआईआर