Khabar Baazi
रोज़नामचाः पीएम मोदी का पीटीआई को इंटरव्यू और आदित्य एल-1 का कक्षा परिवर्तन
आज़ ज्यादातर अख़बारों ने पीएम मोदी द्वारा न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू को प्रमुखता से छापा है. वहीं कुछ अखबारों ने सूर्य मिशन आदित्य एल- का कक्षा परिवर्तन और तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि के सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को पहले पन्ने पर जगह दी है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है. इस खबर को दैनिक जागरण अख़बार ने पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा. विकसित भारत में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें अस्थिर थीं, इसलिए देश के लिए ज़्यादा कुछ करने में असमर्थ थीं.
अख़बार ने सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण एवं खेल मामलों के मंत्री उदयनिधि के बयान के बाद उपजे हंगामे को प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, भाजपा ने उदयनिधि पर चौतरफा हमला बोला और इसे नफरती बयान करार दिया. गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य भाजपा नेताओं ने बयान को हिंदू धर्म के प्रति नफरत बताया.
इसके अलावा खड़गे ने पांच सितंबर को बुलाई विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक- विपक्षी दल विशेष सत्र के लिए अपनी रणनीति तय करेंगे, सूर्य मिशन आदित्य एल- 1 की सफलतापूर्वक बदली गई कक्षा,चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशियटिव परियोजना से हटने का मन बना रही इटली, एक देश, एक चुनाव के मुद्दे को लेकर कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की, बंगाल के राज्यपाल डा. सीवी आनंद बोस ने विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार की नियुक्ति पर जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भगोड़े घोषित हुए अपराधियों को विशेष व विरले मामले में ही दी सकती है अग्रिम जमानत, युवक ने आपत्तिजनक वीडियो किया प्रसारित- छात्रा ने दी जान, अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा- लगाया तुष्टीकरण का आरोप, इंफाल में 10 कुकी परिवार कांगपोकपी में स्थानांतरित, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर हत्या का मामला- फुटेज आई सामने, सुबह चार बजे तक जिंदा था विनय, बम धमाकों से दहला अयोध्या का पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने भी पीएम मोदी द्वारा पीटीआई को दिए इंटरव्यू को ही पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की स्थिर सरकार ने पिछले नौ वर्षों में देश को विकसित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. अर्थव्यवस्था, शिक्षा, वित्तीय क्षेत्र, बैंक, डिजिटलीकरण, कल्याण, समावेशन और सामाजिक क्षेत्र में सुधारों ने बुनियाद मज़बूत की है, जिससे देश की आर्थिक वृद्धि हुई है.
अख़बार ने भारतीय महत्वकांक्षी सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की सफलतापूर्व कक्षा परिवर्तन को दूसरी सुर्खी बनाई है. अख़बार ने लिखा कि सूर्य के अध्ययन के लिए शनिवार को भेजे गए भारत का अंतरिक्ष यान आदित्य एल-1 का पृथ्वी से कक्षा परिवर्तन किया गया. अख़बार ने इसरो के हवाले से लिखा कि अगला कक्षा परिवर्तन मंगलवार को किया जाएगा.
इसके अलावा ‘एक देश, एक चुनाव’ के लिए गठित कार्यसमिति ने रविवार से अपना काम शुरू कर दिया, सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे एवं राज्य खेल मंत्री उदयनिधि के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया- सनातन के अपमान में जुटी विपक्षी गठबंधन, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती- सीने में संक्रमण, हालत स्थिर, यूपी के राज्यसभा उपचुनाव- भाजपा ने प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के वाहन उड़ाने की साजिश नाकाम, कोटा में छात्रों की आत्महत्या को रोकने के लिए कोटा पुलिस ने निर्देश जारी किया- कोटा में अब टिफिन देने वाले भी रखेंगे छात्रों पर नज़र आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान अख़बार ने भी जी-20 सम्मेलन से पहले पीटीआई को दिए पीएम मोदी के साक्षात्कार को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को पहसे सिर्फ वैश्विक बाजार के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब भारत वैश्विक चुनौतियों के समाधान का हिस्सा बन गया है. पीएम मोदी ने जी -20 बैठक के विषय ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के बारे में कहा कि यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि एक दर्शन है.
अख़बार ने एक देश, एक चुनाव को लेकर रविवार को विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार पर निशाना साधने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने एक साथ मिलकर इस विचार को लोकतंत्र पर हमला बताया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह विचार भारतीय संघ और इसके सभी राज्यों पर हमले का विचार है.
इसके अलावा केदारनाथ मंदिर के पास बर्फीला तूफान चला, सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ने पृथ्वी का एक चक्कर पूरा किया, वित्तीय इंफ्लुएंसर पर अंकुश लगाएगा सेबी, जी-20 सम्मेलन में आने वाले मेहमान चांदनी चौक के व्यंजन चखेंगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, मोहन बागान ने 23 साल बाद फुटबॉल का डूरंड कप जीता आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अन्य अखबारों की तरह ही जनसत्ता अख़बार ने भी पीटीआई को दिए पीएम मोदी के इंटरव्यू को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ मॉडल विश्व के कल्याण के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा. विकसित देश में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होगी.
अख़बार ने सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के कक्षा परिवर्तन की ख़बर को प्रमुखता दी है.अख़बार ने इसरो के हवाले से लिखा कि आदित्य एल-1 उपग्रह ठीक है और सामान्य ढ़ंग से काम कर रहा है. दूसरी बार कक्षा परिवर्तन 5 सितंबर को होगी.
इसके अलावा सनातन धर्म के बारे में तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे की विवादित टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- विपक्षी गठबंधन वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, राजस्थान का भीलवाड़ा हत्याकांड- सामूहिक बलात्कार के बाद भट्ठी में जिंदा जला डला था, रूस से कच्चा तेल आयात सात माह के निचले स्थल पर, इंफाल से 24 आखिरी कुकी भी अपने घर से बेदखल, वैश्विक नेता दिल्ली की चाट और व्यंजन चखेंगे, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- एक देश, एक चुनाव के लिए बनी समिति में कांग्रेस शामिल नहीं होगी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने लोकसभा चुनाव पहले होने की आशंका को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम चुनाव समय से पहले या बाद में करवाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है. पीएम मोदी अपने कार्यकाल के आखिरी दिन तक देश और जनता की सेवा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा लंबे समय से एक चुनाव कराने के समर्थन में है.
अख़बार ने आदित्य एल-1 का पहला कक्षा का सफलतापूर्व परिवर्तन की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने इसरो के हवाले से लिखा कि सैटेलाइट ठीक से काम कर रहा है. उसे 245 किमी गुणा 22,459 किमी की अगली कक्षा में स्थापित कर दिया गया है. अगला कक्षा परिवर्तन 5 सितंबर की रात 3 बजे किया जाएगा. ख़बर के मुताबिक, आदित्य एल-1 अगले 16 दिन पृथ्वी की ही परिक्रमा करेगा.
इसके अलावा हरियाणा की महिला कोच द्वारा राज्य मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद वीडियो सामने आया- कहती हैं मंत्री ने जबरदस्ती उन्हें बेड पर ढ़केला, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे एवं युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि ने कहा- सनातन धर्म कोरोना जैसा, इसे नष्ट कर देना चाहिए, भिवानी में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने भाजपा पर निशाना साधा- खट्टर साहब की बिजली फ्री, मंत्रियों की बिजली फ्री लेकिन जनता पैसे दे रही है, मुंबई में गजानन की पहली झलक- पंडालों में पहुंचने लगीं विशाल मूर्तियां, कर्नाटक में शिक्षक ने छात्रों से कहा- पाकिस्तान जाओ, सरकार ने ट्रांसफर किया, हरियाणा में कर्मचारियों को राहत- ऑनलाइन, डिस्टेंस मोड पर उच्च शिक्षा के लिए छुट्टी लेने की ज़रूरत नहीं आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
A conversation that never took off: When Nikhil Kamath’s nervous schoolboy energy met Elon Musk
-
Indigo: Why India is held hostage by one airline
-
2 UP towns, 1 script: A ‘land jihad’ conspiracy theory to target Muslims buying homes?
-
‘River will suffer’: Inside Keonjhar’s farm resistance against ESSAR’s iron ore project
-
Who moved my Hiren bhai?