Khabar Baazi

रोज़नामचा: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की मांग और गठबंधन की बैठक बनी आज की सुर्खियां

हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है. किसी अख़बार ने आज मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक तो किसी ने चंद्रयान मिशन-3 के प्रज्ञान रोवर द्वारा भेजी गई चांद की तस्वीरों को प्राथमिकता दी है.  कुछ अख़बारों ने गैस के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की मांग को प्रमुखता दी है. 

आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. 

दैनिक जागरण ने विपक्षी गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले घटक दलों द्वारा प्रधानमंत्री पद की दावेदारों को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले बुधवार को गठबंधन के कई घटक दलों ने अपने-अपने नेताओं को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर दिया. ख़बर के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवल, जदयू ने नीतीश कुमार, समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) ने उद्धव ठाकरे का नाम आगे किया. लेकिन बाद में पार्टियों ने अपने प्रवक्ताओं के बयानों पर सफाई देते हुए कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार का नाम सर्वसम्मति से तय किया जाएगा.

अख़बार ने इसरो द्वारा सूर्य मिशन आदित्य एल-1 का सफलतापूर्वक रिहर्सल करने को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इसरो अब सूर्य का अध्ययन करने के लिए तैयार है. इसरो द्वारा लॉन्चिंग की रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक पड़ताल पूरी हो चुकी है. मालूम हो कि 2 सितंबर को दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सूर्य मिशन आदित्य एल-1 लॉन्चिंग की जाएगी. 

इसके अलावा अक्साई चीन में बंकर और सुरंगों का निर्माण कर रहा चीन, पंजाब में जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की धमकी के बाद पंजाब सरकार ने लिया एक्शन, राजस्थान में दलित युवकों की बोलेरो से कुचलकर हत्या, दिल्ली में रोडरेज में अमेजन के सीनियर अधिकारी की हत्या, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने राज्य में शुरू की गृह लक्ष्मी योजना और भारतीय शतरंज खिलाड़ी प्रग्ननानंद का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अमर उजाला ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि गठबंधन की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से मुंबई में होगी. इसमें इंडिया गठबंधन के संयोजक का नाम तय किए जाने के अलावा समन्वय समिति का गठन किए जाने की उम्मीद है. 

अख़बार ने प्यू रिसर्च सेंटर की सर्वे को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि पीएम मोदी पर 80 फीसद भारतीय भरोसा करते हैं. वहीं, हर दस में से सात भारतीयों का मानना है कि दुनिया भर में भारत का प्रभाव बढ़ा है. ख़बर के मुताबिक, 49 फीसद भारतीय मानते हैं कि अमेरिका हाल के दिनों में शक्तिशाली हुआ है. 

इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देश- बिना लाइसेंस के ऑनलाइन दवा बेचने वाली कंपनियों पर कार्रवाई करे सरकार, करोड़ों के बैंक घोटाले के आरोप में तलोजा जेल में बंद वधावन बंधुओं को सुविधाएं देने पर सात पुलिसकर्मी निलंबित, जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आएंगे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन साइरस पूनावाला का एलान-एक साल में आएगा डेंगू का टीका, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा - न्यायपालिका में भी भ्रष्टाचार और बंगाल विधानसभा उपाध्यक्ष के करीबी ने पत्नी को तोहफे में दी एके-47 आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

हिंदुस्तान ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की होने वाली बैठक को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, गठबंधन ने दावा किया कि दो और दल इस कुनबे में शामिल होने वाले हैं. अख़बार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के हवाले से लिखा कि इस दो दिवसीय बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे. 

अख़बार ने अमेजन के वरिष्ठ अधिकारी हरप्रीत गिल की हत्या को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में मंगलवार देर रात रोडवेज में पांच युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अधिकारी की हत्या कर दी. 

इसके अलावा अमेरिकी कांग्रेस की सहमति से भारत के साथ अत्याधुनिक जीई जेट इंजन सौदे का रास्ता साफ, नोएडा सेक्टर-30 स्थित एक क्लिनिक में इलाज कराने आई किशोरी का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार, प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट- प्रधानमंत्री मोदी पर 79 फीसद भारतीयों को भरोसा,  कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन रद्द  और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का निर्देश- राखी पहनकर आने वाले बच्चों को दंडित न करें आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

जनसत्ता ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, बैठक में समन्वय समिति के गठन और गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा की जाएगी. साथ ही दलों के साझा न्यूनतम कार्यक्रम के मसविदे पर बात होगी. मालूम हो कि इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होगी. 

अख़बार ने दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र में अमेजन के एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या को प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, मंगलवार को देर रात अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिकारी की पहचान हरप्रीत गिल के तौर पर की गई है.

इसके अलावा अधीर रंजन के निलंबन को निरस्त करने की सिफारिश, बिहार के सरकारी स्कूलों में दिवाली पूजा, प्रज्ञान ने खींची विक्रम रोवर की तस्वीर, मानकों के उल्लंघन पर यूट्यूब ने भारत में 19 लाख वीडियो हटाए आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह दी है. 

दैनिक भास्कर ने गैस के बाद पेट्रोल- डीजल की कीमतें कम नहीं होने के सवाल को प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि पिछले 15 महीने में क्रूड ऑयल 31 फीसदी सस्ता हो गया है लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. अख़बार के मुताबिक दोनों ईंधन के दाम तत्काल 5 रुपये घटाए जा सकते हैं. वहीं, ये भी बताया गया है कि भारत में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा आंध्रप्रदेश में और सबसे कम गुजरात में लगता है. 

अख़बार ने चांद पर खड़े लैंडर विक्रम की पहली फोटो प्रकाशित की है. अख़बार ने बताया कि ये तस्वीर प्रज्ञान रोवर ने 30 अगस्त को सुबह ली है. रोवर ने अब तक मिट्टी का अध्ययन कर बताया है कि इसमें ऑक्सीजन समेत 8 तत्व हैं. 

इसके अलावा पहले पन्ने पर अख़बार ने पंजाब में हड़ताल की धमकी के बाद सरकार द्वारा एस्म लगाए जाने, सांसद अधीर रंजन द्वारा खेद जताए जाने के बाद उनका संसद से निलंबद रद्द, आदित्य एल–1 के सभी इंटरनल चेक पूरे, कल लॉन्च होगा सेना का युद्धपोत महेंद्रगिरी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने उठाया ज्यूडिशियरी में भ्रष्टाचार का मुद्दा आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. 

Also Read: रोज़नामचा: रसोई गैस के दामों में कटौती और सुप्रीम कोर्ट का सवाल बनी आज की सुर्खियां

Also Read: रोज़नामचा: भारत का पहला सौर मिशन और पीएम मोदी का संबोधन बनी आज की सुर्खियां