Khabar Baazi
रोज़नामचा: चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिग और पीएम मोदी का ब्रिक्स संबोधन बनी आज की सुर्खियां
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग खबरों को प्राथमिकता दी है. किसी अखबार ने ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग तो किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स में संबोधन को प्राथमिकता दी है.
आइए आज के प्रमुख हिंदी अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दैनिक जागरण अख़बार ने चंद्रयान-3 मिशन के सफलता की ओर बढ़ते कदम को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शाम के 6ः04 बजे लैंडर विक्रम की सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाएगी. सॉफ्ट लैंडिंग में सफलता के बाद भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला विश्व का पहला देश बन जाएगा. इस मिशन में सिर्फ 600 करोड़ रुपय का खर्च आया है. इसरो 23 अगस्त को शाम 5ः20 बजे से इस घटनाक्रम का सीधा प्रसारण करेगा.
अखबार ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम लीडर्स डायलॉग में पीएम मोदी के बयान को दूसरी सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यस्था बनेगा और दुनिया के लिए विकास का इंजन बनेगा. साथ ही पीएम मोदी ने अपनी सरकार द्वारा भारत में व्यापार को सुगम बनाने की बात कही.
इसके अलावा छोटे कस्बे के अस्पताल विदेश से पुरानी चिकित्सीय जांच मशीनें ला सकेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने लक्षदीप के सांसद मोहम्मद फैजल को हत्या के प्रयास के मामले में केरल हाई कोर्ट द्वारा दोषसिद्धि के निलंबन को रोका, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार नागरिकों को कई क्षेत्रों में दे सकती है राहत- पेंशन का नया मॉडल, शहर में घर बनाने वालों के लिए नई योजना आदि लाएगी सरकार, नई शिक्षा नीति पर कर्नाटक के रुख पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी तीखी प्रतिक्रिया, सीबीआई ने रक्षा जासूसी मामले में कनाडा के कारोबारी को किया गिरफ्तार, अब भारतीय मानकों पर होगा कारों का क्रैश टेस्ट, मणिपुर में हिंसा को नियंत्रित रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20-22 कंपनियां तैनात की जाएंगी आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला ने चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम की चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. अखबार ने इसरो के हवाले से लिखा कि मिशन तय समय के अनुसार चल रहा है और सभी प्रणालियों की निरंतर जांच की जा रही है. लैंडर ऊर्जा और उत्साह से लबालब है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी जोहान्सबर्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शाम को जुड़ेंगे.
अखबार ने पीएम मोदी द्वारा ब्रिक्स बिजनेस फोरम लिडर्स डायलॉग के संबोधन की खबर को प्रमुखता दी है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यस्था में उथल-पुथल के बावजूद भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यस्था है. मालूम हो कि पीएम मोदी पांच देशों के समूह ब्रिक्स के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को दक्षिण अफ्रिका पहुंचे.
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 सितंबर को आएंगे भारत, अब भारतीय मानकों पर होगा कारों का क्रैश टेस्ट- ऐसा करने वाला भारत दुनिया में पांचवा देश, केंद्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश के बावजूद 27 मामलों में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई- सबसे ज्यादा 7 मामले रेलवे में लंबित, दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी, सचिन तेंदुलकर बने निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय आइकॉन- वोटरों को करेंगे जागरूक, सरकार ने 2410 रुपए क्विंटल की दर से शुरू की प्याज की खरीद, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूने के विवाद पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- योगी और संन्यासियों का सम्मान करना मेरी आदत, अभिनेता सनी देओल ने कहा- अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, युवा हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान ने चंद्रयान-3 मिशन के जरिए भारत और चांद के मिलन की खबर को पहली सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि भारत का चंद्रयान-3 बुधवार को चांद की सतह पर कदम रख इतिहास रचन के लिए तैयार है. इसरो का चंद्रयान सफलतापूर्वक अंतिम चरण में पहुंच गया है और लैंडर विक्रम बुधवार शाम को चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग के लिए तैयार है. इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने अखबार के साथ इंटरव्यू में कहा- इस बार गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी गई है.
अखबार ने भारतीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश का पहला कार दुर्घटना परीक्षण (क्रैश टेस्ट) कार्यक्रम पेश करने की खबर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि कारें कितनी सुरक्षित हैं, इसका परीक्षण अब भारतीय एजेंसी ही करेंगी और सुरक्षा रेटिंग देंगी.
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा- सोशल मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील भाषा रोकने के लिए नियम बनेंगे, उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- सरकार प्याज की बिक्री करेगी, दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान 8 से 10 सितंबर तक अवकाश, फरीदाबाद के अरावली वन क्षेत्र में एक दशक बाद दुर्लभ प्रजाति की दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली ‘रस्टी स्पॉटेड कैट’ को देखा गया है, रक्षा जासूसी में कानाडाई व्यापारी की गिरफ्तारी, अहमदाबाद की एक निचली अदालत ने पीएम मोदी के डिग्री मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका रद्द की, जो बाइडेन भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आएंगे भारत, लक्षदीप एनसीपी सांसद की दोषसिद्धि निलंबन को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, मुंबई हमले में आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर रोक आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने चंद्रयान-3 मिशन के अंतिम पड़ाव में पहुंचने की ख़बर को प्राथमिकता दी है. अखबार ने लिखा कि आज चंद्रयान की चंद्रमा पर दस्तक होगी. अगर यह मिशन सफल हो जाता है तो भारत, अमेरिका, चीन और सोवियत संघ के बाद चांद पर कदम रखने वाला चौथा देश बन जाएगा.
अखबार ने पीएम मोदी द्वारा जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स बिजनेस फोरम डायलाग में संबोधन को दूसरी सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि भारत आने वाले दिनों में पूरी दुनिया की वृद्धि का इंजन बनेगा. उन्होंने मिशन के रूप में व्यापार को सुगम बनाने के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया.
इसके अलावा राज्यपाल ने 29 अगस्त को बुलाया मणिपुर विधानसभा का सत्र, मौसम विभाग ने बताया- हिमाचल और उत्तराखंड में आज भी बारिश के आसार, मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर अदालती रोक, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 1957 के बाद 370 निष्प्रभावी होना अस्वीकार्य दलील, पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय ने कहा- सरकार को जीएसटी के कारण नुकसान हो रहा है, चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का सीधा प्रसारण करेगा इसरो, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- उपद्रव नहीं, संवाद व चर्चा के लिए है संसद आदि खबरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने चीन की आर्थिक स्थिति बिगड़ने से दुनिया भर की अर्थव्यस्थाओं में चिंता के बावजूद भारतीय अर्थव्यस्था की बेहतरी की ख़बर को प्राथमिकता दी है. इस स्थिति में भी भारत, एशिया का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला बनकर सामने आया है.
अख़बार ने किसानों द्वरा बाढ़ के मुआवजा की मांग करते हुए चंडीगढ़ जाने की खबर को भी प्रमुखता दी है. पुलिस ने किसानों को चंडीगढ़ जाने से रोक लिया है. वहीं, अम्बाला में पुलिस की 12 कंपनियां तैनात हैं और क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गई है.
इसके अलावा पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का बिलों पर हस्ताक्षर करने से इंकार, मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन, राजस्थान को मिला 6वां टाइगर रिजर्व, चुनाव आयोग ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मतदताओं को जागरूक करने के लिए आईकॉन बनाया, जासूसी मामले में दिल्ली आया कनाडा का व्यापारी गिरफ्तार, जिम कार्बेट पार्क में छ: हजार पेड़ों की कटाई पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार,, भारत का चंद्रयान-3 मिशन चांद छूने को तैयार आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
TV Newsance 307: Dhexit Dhamaka, Modiji’s monologue and the murder no one covered
-
Hype vs honesty: Why India’s real estate story is only half told – but fully sold
-
2006 Mumbai blasts: MCOCA approval was based on ‘oral info’, ‘non-application of mind’
-
South Central 37: VS Achuthanandan’s legacy and gag orders in the Dharmasthala case
-
The Himesh Reshammiya nostalgia origin story: From guilty pleasure to guiltless memes