Khabar Baazi
रोज़नामचा: सर्जिकल स्ट्राइक, चंद्रयान-3 और सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी बनी आज की सुर्खियां
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने एक नहीं अलग-अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. किसी अख़बार ने ने चंद्रयान-3 तो किसी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के ऑपरेशन को प्राथमिकता दी है. वहीं, कुछ अख़बारों ने सुप्रीम कोर्ट की गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर तल्ख टिप्पणी तो कुछ ने पाकिस्तान में मची राजनीतिक उथल-पुथल को प्राथमिकता दी है.
आइए आज के प्रमुख हिंदी अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान ने दिल्ली महिला एवं बाल विकास के सहायक निदेशक द्वारा दोस्त की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की ख़बर को प्राथमिकता दी है. अख़बार ने लिखा कि सहायक निदेशक प्रेमोदय खाका और उसकी पत्नी सीमा खाका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
अखबार ने भारतीय महत्वकांक्षी मिशन चंद्रयान-3 की सफलता को दूसरी सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, चंद्रयान-3, चांद की दहलीज पर कदम रखने के लिए तैयार है. चंद्रयान-2 के आर्बिटर और चंद्रयान-3 के विक्रम लैंडर के बीच संपर्क स्थापित हुआ.
इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अध्ययन की रिपोर्ट-कोरोना को मात देकर भी मौत से हारे 6.5 प्रतिशत लोग, भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगनानंद शतरंग विश्वकप के फाइनल में, अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार पिछड़ी जातियों को सशक्त करने में जुटी, देश भर के नार्सिंग कॉलेजों में नमांकन के लिए अधिकतम उम्र सीमा खत्म, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की रिपोर्ट में खुलासा- आपसी संघर्ष और दूसरे वन्यजीवों के हमले से ज्याद मारे जा रहे बाघ, केंद्र ने कहा- कोविड के नए स्वरूप को लेकर सतर्कता बरतें राज्य सरकार, लीबीया में फंसे 17 भारतीयों को भारतीय दूतावास ने छुड़ाया, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- दुष्कर्म पीड़िता को गर्भपात की अनुमति आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला ने चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम द्वारा चांद की सतह से ताजा तस्वीर भेजने को पहली सुर्खी बनाया है. खबर के मुताबिक, इसरो द्वारा जारी इस तस्वीर में यान के लैंडिंग स्थल को देखा जा सकता है. आज चांंद पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश होगी. लैंडिंग ऐसी जगह की जाएगी जहां बड़े पत्थर या गहरे गड्ढे नहीं होंगे.
अखबार ने भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में पीएम मोदी के संबोधन को भी प्रमुखता दी है. खबर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार और घोटालों का युग था. साथ ही नीति आयोग की रिपोर्ट को हवाला देते हुए कहा कि 13.5 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं.
इसके अलावा सैन्य बलों ने जम्मू में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद कर बड़ी आतंकी साजिश की नाकाम, भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर प्रगनानंद फिडे विश्व कप में फाइनल में पहुंचे, सीबीआई जांच से जुड़े भ्रष्टाचार के 6,841 मामले अदालतों में निलंबित आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बलात्कार पीड़िता को गर्भपात करने की इजाजत दिए जाने की खबर को प्राथमिकता दी है. अखबार ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार की शिकार गर्भवती युवती के मामले में गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई है. खबर के मुताबिक, न्यायमूर्ति ने कहा कि देश में ऐसा कहीं भी नहीं होता है कि कोई अदालत अपने से बड़ी अदालत के फैसले के खिलाफ आदेश जारी करे.
मणिपुर में जातीय हिंसा के पीड़ितों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों पर निगरानी के लिए पूर्व न्यायाधीश गीता मित्तल की अगुआई वाली समिति ने पीड़ितों के दस्तावेज फिर से बनाने और मुआवजा योजना में सुधार की आवश्यकता को उल्लेखित करते हुए सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी.
इसके अलावा जोहानिसबर्ग में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार को पीएम मोदी होंगे रवाना, बैंक ऑफ बड़ोदा ने कहा- फिल्म अभिनेता सनी देओल बकाया राशि चुकाएंगे- रद्द होगी जुहू स्थित बंगले की निलामी, दोस्त की बेटी के साथ दुष्कर्म एवं गर्भपात कराने के आरोप में दिल्ली सरकार का अधिकारी निलंबित एवं गिरफ्तार, इसरो ने कहा- चंद्रयान- 3 लैंडर से चंद्रयान-2 आर्बिटर ने संपर्क साधा, उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेश विजय कुमार ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को हिंदू पंचांग और चंद्रमा की गतिविधि के हिसाब से ड्यूटी करने का आदेश दिया, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर सोमवार को लखनऊ में एक युवक ने जूता फेंका, कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर संगरूर जिले में किसानों द्वारा प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प- ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर किसान की मौत, नासिक में किसानों ने प्याज की थोक बिक्री रोकी- प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार द्वारा 40 प्रतिशत टैक्स लगाने के बाद किसानों का प्रदर्शन आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण ने भारतीय सेना द्वारा गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को ढ़ेर करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि भारतीय जांच एजेंसियों को मिली सूचना के बाद भारतीय सेना ने एक बार फिर दुश्मन पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की है. ख़बर के मुताबिक, जाबांजों ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली के नकयाल में सक्रिय आतंकियों के चार लॉन्चिंग पैड को पूरी तरह तबाह कर दिया है.
अख़बार ने पश्चिम बंगाल में नगरपालिका भर्ती घोटाले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, ममता बनर्जी सरकार द्वारा नगरपालिका भर्ती घोटाले में सीबीआई-ईडी द्वारा जांच को चुनौति देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि नगरपालिका भर्ती घोटाला शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच पहले से ही सीबीआई और ईडी कर रही है.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- देश में लगातार घट रहा है गरीबी का आंकड़ा, भारतीय दूतावास द्वारा लीबीया में छ: महीने से बंधक बने 17 भारतीय युवाओं को छुड़ाया गया, दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग का उपनिदेशक दोस्त की बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप में पद से निलंबन के बाद गिरफ्तार, विक्रम लैंडर ने भेजी चंद्रमा पर उतरने वाले स्थान की तस्वीरें, भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद ने रचा इतिहास- फिडे शतरंज विश्व टूर्नामेंट के फाइनल में बनाई जगह, कोविड के नए वैरिएंट मिलने के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से जीनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले गृह मंत्री अमित शाह- पिछड़ों के लिए सबसे अधिक काम मोदी ने किया आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने पाकिस्तान की राजनीति में हो रही उथल-पथल को पहली सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान आर्मी के नौ कमांडरों में से चार आर्मी चीफ आसिम मुनिर के खिलाफ बागी हो गए हैं.
अख़बार ने छात्रों को विदेश भेजने वाले कंस्लटेंसी फार्म द्वारा धोखाधड़ी की खबर को प्रमुखता दी है. खबर के मुताबिक, छोटे शहरों से पढ़ाई के लिए विदेश जाने का क्रेज बढ़ा है. हालांकि, विदेशी यूनिवर्सिटी और फीस स्ट्रक्चर के बारे में सही जानकारी नहीं होने से धोखाधड़ी भी बढ़ी है. कंस्लटेंसी फॉर्म द्वारा पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी का वादा कर मोटे रकम ली जाती है, लेकिन नौकरी नहीं मिलने की वजह से छात्र एजुकेशन लोन से परेशान हैं.
इसके अलावा चंडीगढ़ में किसान प्रदर्शन- किसानों की पुलिस से झड़प और ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की मौत, सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार पीड़िता को गर्भपात कराने की दी इजाजत, 20 करोड़ यूजर्स का डेटा बताता है कि सोशल मीडिया भ्रम तो फैला सकता है, लेकिन लोगों की धारणाएं बदलने की ताकत नहीं- स्टडी, बिहार में जातीय जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में बहस- सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सर्वे का असर संभव है, हम वैधानिक पक्ष रखेंगे, आम आदमी पार्टी के बलजीत सिंह चन्नी को मोगा में बैठक के बाद बनाया गया मेयर आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
TV Newsance 310: Who let the dogs out on primetime news?
-
If your food is policed, housing denied, identity questioned, is it freedom?
-
The swagger’s gone: What the last two decades taught me about India’s fading growth dream
-
Inside Dharali’s disaster zone: The full story of destruction, ‘100 missing’, and official apathy
-
August 15: The day we perform freedom and pack it away