Khabar Baazi
रोज़नामचा: विश्वकर्मा योजना को मंजूरी और कांग्रेस की चुनावी तैयारी बनी आज की सुर्खियां
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कैबिनेट मीटिंग में विश्वकर्मा योजना को मंजूरी देने तो किसी ने कांग्रेस की आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनजर हुई बैठक तो किसी ने हिमाचल की त्रासदी को अपनी पहली ख़बर बनाया है. वहीं, कुछ अख़बारों ने कैग की रिपोर्ट को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
आइए आज के प्रमुख हिंदी अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
अमर उजाला ने केंद्रीय सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की मंजूरी को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि लाभांवित कारीगरों को पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में दो लाख रुपए तक का कर्ज पांच फीसदी की दर पर उपलब्ध कराया जाएगा. खबर के मुताबिक, आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने पहले से चल रही डिजिटल इंडिया योजना के विस्तार पर मुहर लगाई. साथ ही मंत्रीमंडल ने पीएम ई-बस सेवा को भी मंजूरी दी.
अखबार ने लैंगिक रुढ़िवादिता से निपटने में मदद के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हैंडबुक के निर्देश को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि सुप्रीम ने कहा कि ‘महिला की पोशाक उसे छूने का आमंत्रण नहीं’ है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हैंडबुक जारी करने का मकसद न्यायाधीशों को रूढ़िवादिता से बचने में मदद करना है.
इसके अलावा केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिए सुझाव- असाधारण मामलों में ही हो अफसरों की पेशी, केंद्र सरकार ने गोवा के डीआईजी ए कोअन को महिला से बदसलूकी के आरोप में किया निलंबित, दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरुआत आदि खबरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूर की गई योजनाओं को प्राथमिकता दी है. अखबार ने लिखा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद देश के ढ़ांचागत विकास, परिवहन की सुगमता और डिजिटल इंडिया बनाने के लिए 1.18 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई.
इनमें पीएम ई-बस सेवा सबसे बड़ी योजना है. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से पीएम मोदी ने जिस ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के बारे में बताया था, उसे भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पार्टी की दिल्ली इकाई के साथ बैठक की खबरों को भी अखबार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, बैठक में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी के आदेश दिए गए.
इसके अलावा चंद्रमा की सबसे करीबी कक्षा में पहुंचा चंद्रयान-3, हिमाचल प्रदेश में वर्षा और भूस्खलन के कहर जारी- पिछले 4 दिनों में 67 की मौत, लद्दाख में विश्व की सबसे उंची सड़क का निर्माण- सीमा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को गति और शक्ति देगी यह सड़क, सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के लिए सम्मानित भाषा का प्रयोग करने के लिए जारी की हैंडबुक, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर जताई आपत्ति, कहा- सत्र नियमों के मुताबिक नहीं बुलाया जा रहा है, नेहरू स्मृति संग्रहालय और पुस्तकालय के नाम बदलने पर कांग्रेस ने किया विरोध, मणिपुर हिंसा की जांच करेंगे सीबीआई के 53 अधिकारी, पाक में ईशनिंदा के आरोप में कई चर्चों में आगजनी, दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार खेला प्रदर्शनी मैच आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान ने केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ को पहली सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले के प्राचीर से पीएम द्वारा घोषित ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ को मंजूरी दे दी गई है. इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों की कुशलता बढ़ाने में मदद की जाएगी और उन्हें एक लाख रुपय तक का कर्ज अधिकतम 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा.
अखबार ने लैंगिक असमानता को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हैंडबुक को भी प्रमुखता दी है. अखबार ने लिखा कि कानूनी शब्दावली से हाउसवाइफ, वेश्या, बिन ब्याही मां, अफेयर और छेड़छाड़ जैसे शब्द हटाए जाएंगे. अदालती फैसलों, दलीलों और कानूनी दस्तावेजों में इनकी जगह सड़क पर यौन उत्पीड़न, यौनकर्मी, महिला, मां और होममेकर जैसे शब्द प्रयोग किए जाएंगे.
इसके अलावा उत्तराखंड में पुल बहा तो चंद घंटों में महिलाओं ने हैलीपैड बना जानें बचाईं, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर मंथन, राजस्थान हाईकोर्ट ने लड़कियों के फेफेड़ों की क्षमता जांचने के लिए सीना मापने के नियम को बताया अपमानजनक, देश के कई हिस्सों में लोगों को आज परछाई नजर नहीं आएगी- शून्य छाया दिवस के चलते होगी ये अनोखी घटना आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने पारंपरिक कामगारों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की मंजूरी को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि इस योजना से 30 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा. पूरी योजना में वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 के बीच पांच सालों में 13 हजार करोड़ रुपय का खर्च आएगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन पीएम मोदी ने कहा था कि इस योजना की शुरूआत विश्वकर्मा पूजा के दिन (17 सितंबर) से की जाएगी. खबर के मुताबिक, योजना के तहत सुथार, लुहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूलों का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले आदि कामगारों को लाभ मिलेगा.
अखबार ने दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बैठक को दूसरी सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली कांग्रेस इकाई के नेताओं को दिल्ली लोकसभा के सातों सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के आदेश दिए. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस का यह निर्णय ‘इंडिया’ गठबंधन से ‘आप’ को अलग कर सकता है.
इसके अलावा भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में एमपी-छत्तीसगढ़ पर मंथन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा- भाजपा के साथ नहीं करेंगे गठबंधन, लोकसभा की रक्षा संबंधी स्थाई समिति के सदस्य नामित किए गए राहुल गांधी, सुप्रीम कोर्ट ने हैंडबुक जारी करते हुए कहा- पुरुषों के अधीन नहीं महिलाएं, हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कोच निलंबित, शिमला मंदिर हादसे में एक ही झटके में समाप्त हो गई तीन पीढि़यां, हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन का कहर जारी- अब तक 71 की मौत और 13 लोग लापता, सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के निकट अवैध निर्माण के ढहाने के रेलवे के अभियान पर दस दिनों तक लगाई रोक, पश्चिच बंगाल जादवपुर विश्वविद्यालय में 18 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में 6 और गिरफ्तार आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने कैग रिपोर्ट को पहली सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि उड़ान योजना निराशाजनक रही. उड़ान योजना के तहत देश में 774 रुट चुने गए जिसमें से सिर्फ 54 ही चल पाए. बता दें कि उड़ान योजना 2016 में लॉन्च की गई थी. जिसका मकसद देश के विभिन्न हिस्सों को हवाई परिवहन से जोड़ना था.
अखबार ने चंद्रयान-3 की उपलब्धि को दूसरी सुर्खी बनाया है. अखबार ने लिखा कि बुधवार को पांचवीं और अंतिम चंद्र कक्षा में पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस तरह यह चंद्रमा के सतह के और करीब पहुंच गया है.
इसके अलावा दिल्ला में बैठक के दौरान कांग्रेस ने दिल्ली लोकसभा की सातों सीटों पर लड़ने का किया दावा- ‘आप’ बोली इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में जाना बेकार, चोट के कारण विनेश फोगाट एशियाई खेलों से बाहर, 9-10 सितंबर को दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सजाई जा रही राजधानी, स्टीडी में दावा- युवाओं में सामान्य खाने के बजाय हैवी ब्रेकफास्ट का ट्रेंड, भारत-चीन के बीच सीमा मसले पर 17 घंटे बातचीत, नेहरू मेमोरियल का नाम अब प्रधानमंत्री संग्रहालय, भारत और यूएई के बीच पहली बार डॉलर के बजाए रुपय में लेनेदेन, राहुल गांधी लोकसभा के रक्षा मामलों की समिति में भी बहाल, हिमाचल प्रदेश और उतराखंड में बारिश का कहर जारी, अब कोर्ट में बिन ब्याही मां, हाउसवाइफ जैसे शब्द नहीं चलेंगे- सुप्रीम कोर्ट की हैंडबुक जारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने भाजपा में जाने की अटकलों को किया खारिज, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 30 लाख परिवारों को 1 लाख रुपए तक अधिकतम 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाएगा कर्ज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मनमानी गिरफ्तारी के मामलों में कोर्ट से मिले राहत, हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कोच निलंबित, ज्ञानवापी मामले केी पांच वादियों में एक राखी सिंह ने ज्ञानवापी सर्वे मामले को कोर्ट से बाहर सुलझाने की पेशकश की आदि खबरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
South Central Ep 2: Nayanthara vs Dhanush, Sandeep Varier, and Kasthuri’s arrest
-
Newsance 275: Maha-mess in Maharashtra, breathing in Delhi is injurious to health
-
Odd dip in turnout puts spotlight on UP’s Kundarki bypoll
-
Haaretz points to ‘bid to silence’ as Netanyahu govt votes to sanction Israel’s oldest paper
-
प्रोफेसर लक्ष्मण यादव: 14 साल पढ़ाया, 14 मिनट के एक इंटरव्यू में बाहर कर दिया