Khabar Baazi

स्वतंत्र पत्रकार श्याम मीरा सिंह के खिलाफ यूपी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

स्वतंत्र पत्रकार श्याम मीरा सिंह के खिलाफ मंगलवार को उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. श्याम पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था.

बता दें कि फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने एक बयान दिया था कि वे राहुल गांधी से शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन अपना सरनेम नहीं बदलेंगी. इस पर न्यूज़ 24 चैनल ने खबर प्रकाशित की थी. श्याम मीरा सिंह ने न्यूज़ 24 के इस ट्वीट को ही रीट्वीट करते हुए लिखा था- आप योगी जी से शादी कर लीजिए.. विचार से विचार तो मिल ही रहा है. मन से मन का मिलन भी हो जाए. सरनेम भी नहीं बदलना पड़ेगा. वो तो ये कहते भी हैं कि 'Changing your name will not change your game'.

इस ट्वीट के बाद जय भारत एनक्लेव, मोहननगर गाजियाबाद निवासी चंदन राय ने आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत थाना सहिबाबाद में मुकदमा दर्ज कराया है. राय द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी जी के खिलाफ किए गए इस अशोभनीय ट्वीट का ट्विटर पर आम जनमानस द्वारा काफी विरोध किया जा रहा है. यह ट्वीट हमारे प्रदेश के करीब 25 करोड़ लोगों का नेतृत्व कर रहे सीएम के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी है. इस टिप्पणी से न केवल मेरी बल्कि यूपी में रहने वाले 25 करोड़ लोगों की भावनाए आहत हुई हैं. जिनकी सनातन परंपरा में आस्था है. इससे लोगों में गुस्सा है. इसके बाद यूपी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद श्याम मीरा सिंह ने एक और ट्वीट किया है.

Also Read: क्यों मोटा पैसा स्वस्थ, जवाबदेह और आजाद मीडिया की गारंटी नहीं है

Also Read: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की ईएसजी पॉलिसी में नफरती अमन चोपड़ा को खुली छूट कैसे?