Report

 जासूस, नागिन, शूटर: सीमा तेरे कितने रंग 

पाकिस्तान से अवैध रूप से सरहद लांघ कर भारत पहुंचीं सीमा गुलाम हैदर इन दिनों अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा के गांव रबूपुरा में रह रही हैं. यह गांव मीडिया का अखाड़ा बना हुआ है. सुबह छह बजे से रात 10-11 बजे तक यहां मीडिया का जमावड़ा रहता है. 

सीमा ने खुद न्यूज़लॉन्ड्री से बात करते हुए कहा था, "मीडिया उन्हें परेशान करता है. वह रात को दो तीन बजे सोती हैं और फिर सुबह छह बजे से मीडिया वाले उन्हें परेशान करने लगते हैं. हमारे बारे में भी सोचना चाहिए, हम भी इंसान हैं. हमें भी आधा-एक घंटा दिया जाए. मीडिया ऐसा शोर करता है कि हम सो भी नहीं पाते, सर दुखने लगता है. मीडिया वालों से गुजारिश है कि वह सुबह नौ बजे के बाद आएं सुबह छह-सात बजे कौन आता है."

यही नहीं जिस तरह से मीडिया द्वारा इन दोनों की कहानी को प्रस्तुत किया जा रहा है वह भी काफी हैरान करने वाला है. न्यूज़ चैनल, यूजर्स को लुभाने के लिए सनसनीखेज थंबनेल और हेडलाइन का प्रयोग कर रहे हैं. इनका उस स्टोरी से कोई लेना देना ही नहीं है. इनके कुछ उदाहरण देखिए..

ISI की नागिन ने सचिन को डसा? - नेटवर्क 18 डिजिटल द्वारा यूट्यूब पर दिए इस थंबनेल में सचिन की प्रेमिका सीमा को नागिन बताया गया है. साथ ही थंबनेल में एक नागिन की भी तस्वीर लगा दी गई है. जबकि इस थंबनेल से वीडियो में दिखाए गए कंटेंट का कुछ भी लेना देना नहीं है. इस वीडियो में एक एंकर उनके घर से रिपोर्टिंग कर रही हैं और इसके बाद वह सीमा और सचिन पर दर्ज हुई एफआईआर का जिक्र कर रही हैं. 

‘जासूस’ सीमा हैदर ने सचिन को ‘मार’ डाला? - नेटवर्क 18 के इस थंबनेल को देखकर लगता है कि जैसे सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन की हत्या कर दी है. तस्वीर में सचिन आंखें बंद कर लेटा हुआ दिखाया गया है. जबकि अगर आप इस वीडियो को देखेंगे तो एंकर किशोर अजवानी इसमें बता रहे हैं कि सचिन और सीमा से एटीएस पूछताछ कर रही है. ज्यादातर खबर सूत्रों के हवाले से बताई गई है.  

सचिन ने ‘जासूस’ सीमा को पाकिस्तान ‘भगा’ दिया? -  न्यूज़ 18 के इस वीडियो थंबनेल में ऐसे लग रहा है जैसे सचिन ने अपनी पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर को पाकिस्तान भेज दिया है. यह वीडियो एंकर किशोर अजवानी के चर्चित शो 'सौ बात की एक बात' का हिस्सा है. इसमें अजवानी सीमा हैदर का इंटरव्यू लेते नजर आ रहे हैं. जबकि वीडियो से इस थंबनेल का कोई लेना देना नहीं है. 

सचिन ने सीमा को दिया तलाक…तलाक…तलाक! न्यूज़ 18 के इस वीडियो में ऐसे लग रहा है जैसे सचिन और सीमा दोनों अलग हो गए हैं और सचिन ने सीमा को तलाक दे दिया है. जबकि वीडियो में सीमा और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की बातचीत को दिखाया गया है. जाहिर है, चैनल ऐसे थंबनेल देकर सिर्फ और सिर्फ दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है.  

न्यूज़18 मध्य प्रदेश के एक अन्य वीडियो के थंबनेल में बताया गया है कि सीमा को मिलेगी खुलेआम सजा! पाकिस्तानी बॉर्डर पर फांसी का फंदा तैयार? 

इस थंबनेल को पढ़कर ऐसा लग रहा है, जैसे सीमा पाकिस्तान जा रही हैं और उन्हें वहां जाते ही बॉर्डर पर फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा. थंबनेल में सीमा हैदर के गले में फांसी का फंदा और प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की तस्वीर का भी प्रयोग किया गया है. वीडियो में गुमराह करने वाले थंबनेल का प्रयोग किया गया है.  

मिल गई सीमा की सीक्रेट फाइल आतंक, धमाका और कई खुलासे! और सीमा हैदर ने बता दिया कहां हैं धमाके का प्लान? TV9 भारतवर्ष के इस वीडियो थंबनेल को देखकर लग रहा है कि जैसे सीमा हैदर की कोई फाइल मिल गई है, जिसमें उसके बारे में सब लिखा है कि वह भारत में कहां-कहां पर धमाके करने वाली है. इस थंबनेल की एक तस्वीर में जहां फाइल रखी हुई है, वहीं दूसरी तस्वीर में ब्लास्ट होते आग के गोले दिखाए गए हैं. 

इस मामले में टाइम्स नाउ भारतवर्ष भी पीछे नहीं रहा. 'न्यूज़ की पाठशाला' शो करने वाले एंकर सुशान्त सिन्हा की इस वीडियो का थंबनेल है- ATS की पूछताछ में पाकिस्तानी सीमा ने कबूला कि वो जासूस है ? जबकि इस वीडियो में एंकर एटीएस द्वारा सीमा और सचिन से की गई पूछताछ और सीमा को लेकर हो रहे विरोध के बारे में बताया गया है. एंकर बताते हैं कि सीमा भारत के लिए एक बड़ा खतरा है.

न्यूज़ 18 के ही एक और वीडियो के थंबनेल में बताया गया है कि सीमा हैदर की फांसी पर लग गई मुहर. यही नहीं थंबनेल की इस तस्वीर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ एक कागज पर हस्ताक्षर करते देखे जा सकते हैं. लग रहा है जैसे सीमा हैदर को फांसी दी जाने वाली है. 

इसी तरह आज तक ने भी गुमराह करने वाले थंबनेल का जमकर प्रयोग किया है. एक थंबनेल में लिखा है कि भाग गई सीमा! लग रहा है जैसे सीमा वापस पाकिस्तान चली गई हो. एक और थंबनेल में लिखा है योगी की नजर में चढ़ गई सीमा हैदर! 

वहीं आज तक के एक अन्य थंबनेल में लिखा है अंजना के सामने बौखला गई सीमा हैदर. इस वीडियो में अंजना सीमा और सचिन से बात करती हुई दिख रही हैं.  

इस मामले में रिपब्लिक भारत भी पीछे नहीं रहा. एक थंबनेल में चैनल लिखता है ‘पाकिस्तान भागती सीमा’ बॉर्डर से लाइव! इस थंबनेल की तस्वीर में तारों से बने बॉर्डर से किसी महिला को जाते हुए दिखाया गया है. 45 मिनट के इस शो का नाम 'महाभारत' रखा गया है. 

चैनल के एक अन्य वीडियो थंबनेल में लिखा है - बड़ा खुलासा! ‘शूटर’ निकली पाक की सीमा! इस थंबनेल में दो महिलाएं बंदूक लेकर खड़ी हैं, साथ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की तस्वीर भी दिखाई गई है. 

सीमा हैदर और चैनल्स के थंबनेल्स

चैनलों द्वारा व्यूज़ बंटोरने के लिए प्रयोग में लाए गए थंबनेल के ये तो कुछेक उदाहरण हैं. हर रोज चैनल इस तरह के दर्जनों थंबनेल के जरिए लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं. हमने इन थंबनेल के बारे में न्यूज़-18 में काम करने वाले एक कर्मचारी से बात की. वो ऐसे वीडियो थंबनेल बनाने वाली टीम का ही हिस्सा हैं. वह नाम नहीं बताने की शर्त पर कहते हैं कि यहां पर 150 से 200 वीडियो रोज़ाना बनते हैं. जो भी सीमा बोलती है, उन्हीं शब्दों को तोड़मरोड़ कर वीडियो बना जा रहे हैं. कोई कंटेंट अलग से नहीं आ रहा है. 

ऐसे थंबनेल क्यों लगाए जा रहे हैं जिनका उस कंटेंट से कुछ लेना देना ही नहीं है? इस पर वह कहते हैं, “इन वीडियो पर मिलियन में व्यूज आ रहे हैं, और जो लाइव चलता है उसके व्यूज अलग हैं. इसके अलावा हमारे एक रीजनल चैनल का 90-100 मीलियन का टारगेट दिया गया है. उसको पूरा करने के लिए ऐसा कंटेंट तो चलाना ही होगा. इसमें किसी सीनियर या किसी अन्य का कोई दखल नहीं होता है, उनको सिर्फ टारगेट से मतलब है.” 

वह आगे कहते हैं कि चैनल में मणिपुर से संबंधित किसी भी वीडियो के इस्तेमाल की साफ मनाही है. 

वे कहते हैं कि सचिन और सीमा के ऐसे-ऐसे थंबनेल बनकर रखे हुए हैं कि आप सोच भी नहीं सकते हैं. उनके संबंधों को लेकर भी बहुत सारे थंबनेल बने हुए हैं. बस ऐसा कुछ मिल नहीं रहा है, वरना तो कब के वो भी पब्लिश कर दिए जाते. ढूंढ रहे हैं कि ऐसा कुछ एंगल मिले या कोई कुछ बोल दे, तो उन थंबनेल का भी प्रयोग किया जाए. 

कुल मिलाकर जिस मीडिया ने पहले सचिन और सीमा की जोड़ी को हीरो बनाया है अब उसी ने सीमा को जासूस, शूटर, नागिन और न जाने क्या क्या बना दिया है. जबकि एटीएस की जांच जारी है और अभी तक भी कोई ऐसा सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो सके कि सीमा जासूस है.

सचिन के गांव में मीडिया की अफरा-तफरी

ऐसा नहीं है कि मीडिया सिर्फ स्क्रीन पर ही लोगों को बहकाने और अफवाह फैलाने में जुटा है. सचिन के गांव में भी यही हाल है. मीडिया सिर्फ टीवी या अपने यूट्यूब चैनलों पर ही नहीं बल्कि सचिन के गांव रबूपुरा में भी ऐसे ही अफवाहें और अव्यवस्था फैलाने में लगा है.

न्यूज़लॉन्ड्री की टीम जब रबूपुरा गांव पहुंची तो वहां पर एक-एक मीडिया संस्थान के 4 से 5 रिपोर्टर थे. ये सभी सभी सीमा हैदर और सचिन का इंटरव्यू करना चाहते थे. भीड़ इतनी थी कि इंटरव्यू लेने वालों के लिए अलग से रजिस्टर बनाया गया था. इसमें सचिन के भाई चैनल और रिपोर्टर का नाम लिखते हैं और उनका समय तय करते हैं. 

हालांकि, यहां भी रिपोर्टर या चैनल अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. वे धक्का-मुक्की और एक दूसरे से झगड़ते साफ देखे जा सकते हैं. कई बार तो मीडिया की बदसलूकी के चलते सचिन और सीमा खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं. तो कई बार पुलिस को बुलाना पड़ता है.  

सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह मीडियाकर्मियों से व्यवस्था बनाने के लिए हाथ जोड़कर गुजारिश करते रहते हैं. सचिन के पिता गुस्से में कहते हैं कि जो चैनल एक बार इंटरव्यू कर लेगा वह दोबारा नहीं लेगा, सभी को पांच-पांच मिनट का समय मिलेगा. इससे ज्यादा कोई भी बात नहीं करेगा. लेकिन मीडियाकर्मी उनकी इस बात को बिल्कुल तवज्जो नहीं देते हैं. 

नेत्रपाल सिंह न्यूज़लॉन्ड्री को बताते हैं कि अफरा-तफरी के चलते मीडियावालों में कई बार हाथापाई हो गई है. इसकी पुष्टि गांव के अन्य लोग भी करते हैं.

सीमा हैदर और चैनल्स के थंबनेल्स

रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर का झूठ 

न्यूज़लॉन्ड्री की टीम जब सचिन के घर पहुंची. तब ज़ी न्यूज़ पर सचिन और सीमा का इंटरव्यू चल रहा था. जैसे ही यह बातचीत खत्म हुई रिपब्लिक टीवी और न्यूज़ नेशन सचिन और सीमा का इंटरव्यू लेने के लिए आपस में भिड़ गए. न्यूज़ नेशन वाले रिपोर्टर कहते हैं कि रजिस्टर के अनुसार हमारा नंबर है, पहले मैं बातचीत करूंगा. इस बीच एक यूट्यूबर भी अपना नंबर बताते हुए पहले इंटरव्यू लेने के लिए बहस करता है. 

तभी रिपब्लिक चैनल का रिपोर्टर कहता है कि दोपहर एक बज गया है और हमारे चैनल पर सीएम योगी आदित्यानाथ और बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री जुड़ रहे हैं. इसलिए हमारा इंटरव्यू होना बहुत जरूरी है. वह सबको ऐसे कहता है कि जैसे सच में ये लोग सीमा के मुद्दे पर बात करने वाले हैं. लेकिन लेकिन जब बातचीत को आधा घंटा हो जाता है तो सबको उसके झूठ का पता चलता है. रिपोर्टर ने पहले इंटरव्यू लेने के लिए झूठ बोला था. उसकी इस हरकत पर न्यूज़ नेशन के रिपोर्टर कहते हैं कि इसने झूठ बोलकर गलत किया.

भारत की दुल्हन से विलेन का सफर

जहां शुरुआती दिनों में लोग रुपया, मिठाई, साड़ी और दूर-दूर से सीमा को आशीर्वाद देने पहुंच रहे थे, वहीं अब कुछ लोग सचिन के घर के बाहर सीमा का विरोध कर रहे हैं और सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं. 

इससे पहले सचिन के गांव में हिंदू संगठनों ने खुशी जाहिर की थी और गले में जय श्री राम और राधे-राधे के गमछे डालकर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. यही नहीं गांव के लोग बताते हैं कि गांव में कई दिनों तक सीमा के पाकिस्तान से आने की खुशी में आतिशबाजी की गई थी. लेकिन अब जो मीडियाकर्मी पहले फिल्म निर्देशकों को गदर 3 फिल्म बनाने की सलाह दे रहे थे वे अब सीमा को विलेन बनाने में जुटा हुआ है.

Also Read: सरहद पार की प्रेम कहानी: 'पाकिस्तान की मौत जिल्लत भरी होगी, भारत में चैन से मरूंगी'

Also Read: सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद गुजरात के मछुआरे, इंतजार में भटकते परिजन