Report
मणिपुर हिंसा के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन, कुकी समुदाय के लोग बोले- सिर्फ बयान न दें एक्शन भी लें प्रधानमंत्री
मणिपुर में जारी हिंसा के बीच कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराए जाने के वीडियो वायरल होने बाद से सोशल मीडिया और सड़क पर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. 21 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुकी समुदाय सहित कई सामाजिक और छात्र संगठनों ने महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन में शामिल मणिपुर की रहने वाली सोनी चोंगलोइ ने कहा. "अब हमें ऐसा नहीं लगता कि हम इंडियन हैं. क्योंकि हम भले खुद को इंडियन मानते हैं लेकिन केन्द्र सरकार हमें इंडियन नहीं मानती. पिछले ढाई महीनों से मणिपुर जल रहा है. हमारे गांव जला दिया गए हैं. हमारी मांओं- बहनों के साथ रेप किया जा रहा है लेकिन केन्द्र सरकार हिंसा रोकने के लिए कुछ नहीं कर रही है."
वह आगे कहती हैं, "आप सोचिए अगर आपकी मां, बहन या दोस्त को इस तरह निर्वस्त्र करके हैवानियत की जाती तो आप क्या करते? क्या आप हमारे दर्द को महसूस कर सकते हैं? मेरे पिता इंडियन आर्मी में हैं. मेरे पिता के साथ मणिपुर के कई लोग आर्मी में हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं लेकिन सरकार उनकी मांओं और बहनों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है."
प्रदर्शन में कुकी समुदाय के लोगों के साथ दिल्ली के आम लोग और स्टूडेंट्स भी शामिल हुए. दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा कहती हैं, "एक लड़की होने के नाते मेरे लिए यह बहुत डरावना था. आज की तारीख में जैसे इस देश में औरत होना गुनाह हो गया है. ऐसा लगता है कि किसी भी दिन घर से निकाल कर कुछ आदमखोर गुंडे हमारे शरीर, हमारी अस्मिता को नोच लेंगे और हम कुछ नहीं कर पाएंगे."
बता दें कि 20 जुलाई को सोशल मीडिया पर मणिपुर का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कुकी समुदाय की दो महिलाओं को भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्वक निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है. इस दौरान कुछ लोग महिलाओं की इज्जत पर हाथ डालते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पता चला कि घटना 4 मई की है. लेकिन इसके बावजूद मणिपुर पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी को वीडियो वायरल होने से पहले गिरफ्तार नहीं किया गया था.
इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि ये सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है. वहीं, इसके बाद मणिपुर पुलिस भी सक्रिय हो गई और अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रदर्शन में शामिल मणिपुर के लोगों ने और क्या क्या बोला, जानने के लिए देखिए हमारी यह वीडियो रिपोर्ट.
Also Read
-
Adani met YS Jagan in 2021, promised bribe of $200 million, says SEC
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
What’s Your Ism? Kalpana Sharma on feminism, Dharavi, Himmat magazine
-
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग ने वापस लिया पत्रकार प्रोत्साहन योजना
-
The Indian solar deals embroiled in US indictment against Adani group