Khabar Baazi
रोज़नामचाः चंद्रयान-3, दिल्ली में बाढ़ और पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान बनी आज की सुर्खियां
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने एक आज नहीं बल्कि अलग- अलग ख़बरों को अपनी सुर्खी बनाया है. किसी ने दिल्ली में आई बाढ़ तो किसी ने चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण को प्रमुखता दी है. वहीं कुछ अख़बारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे को भी अहमियत दी है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की सुर्खियों पर एक नजर डालते हैं.
दैनिक जागरण ने राजधानी दिल्ली में आई बाढ़ को प्रमुखता दी है. यमुना के उफान के चलते राजधानी में शुक्रवार को लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. वहीं, दिल्ली के कई नई इलाकों में पानी भर गया. वहीं, इंद्रप्रस्थ के पास नाले के खराब रेगुलेटर को सेना की मदद से ठीक किया गया. वहीं, हरियाणा के 13 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. जिससे अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
अख़बार ने चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण को अहमियत दी है. अख़बार ने लिखा कि भारत का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे, इज़रायली डॉक्टरों ने कटे सिर को धड़ से जोड़कर किया चमत्कार आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
अमर उजाला ने चंद्रयान प्रक्षेपण को अपनी प्रमुख सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चांद के माथे पर तिलक को निकला चंद्रयान-3. यह भारत के चंद्रयान-2 की असफलता से अधूरे रह गए सपने को पूरा करेगा. चंद्रयान को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शुक्रवार दोपहर 2:35 मिनट पर छोड़ा गया. इसके 23 अगस्त को शाम 5:47 बजे चंद्रमा की सतह पर उतरने की संभावना है.
अख़बार ने दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने को भी प्राथमिकता दी है. ख़बर के मुताबिक, जलस्तर भले कम हो गया हो लेकिन अभी भी हालात चिंतानजक बने हुए हैं. दिल्ली में आई बाढ़ में तीन बच्चे डूब गए और पानी बाकी इलाकों में भी पहुंच गया है. उधर, इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने शुक्रवा से होने वाली अंतिम सत्र की सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, आईटी नियमों में संशोधन पर बॉम्बे हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी- चींटी को मारने के लिए हथौड़े का उपयोग ठीक नहीं, अमेरिका में अरुणाचल को भारत का अभिन्न अंग बताने वाला प्रस्ताव पारित, थोक महंगाई 8 साल के न्यूनतम स्तर पर, सीबीएसई की परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से आदि ख़बरों भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
हिंदुस्तान ने दिल्ली में आई बाढ़ को प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि यमुना उतार पर है लेकिन बाढ़ का संकट बरकरार है. सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं, इंद्रप्रस्थ में नाले का रेगुलेटर टूटने से पानी दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र तक पहुंच चुका है. उधर, दिल्ली के पास नोएडा के 67 गांव प्रभावित हैं, गाजियाबाद के 6 गांव डूब चुके हैं और फरीदाबाद के 33 गांवों में पानी परेशानी का सबब बना हुआ है.
पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे को भी अख़बार ने प्राथमिकता दी है. अख़बार ने लिखा कि अब भारत और फ्रांस मिलकर पनडुब्बी और विमान बनाएंगे. ख़बर के मुताबिक, पीएम ने कहा कि फ्रांस 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' में महत्वपूर्ण भागीदार है. दोनों देश साथ मिलकर रक्षा सामग्री तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
इसके अलावा चंद्रयान-3 धरती से चांद के सफर पर रवाना, थोक महंगाई दर 8 साल के निचले स्तर पर पहुंची, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र को खालिस्तान समर्थकों ने पीटा, सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
दैनिक भास्कर ने चंद्रयान-3 प्रक्षेपण को अपनी पहली ख़बर बनाया है. अख़बार ने लिखा कि आखिरी 73 दिन 80 वैज्ञानिक चंद्रयान के हिस्से जोड़ते रहे, घर भी नहीं गए. अख़बार ने इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ के इंटरव्यू के जरिए बताया है कि इस अभियान से सौरमंडल की उत्पत्ति के रहस्य खुल सकते हैं और चंद्रमा पर कॉलोनी बसाने की संभावनाओं का पता चलेगा.
दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को भी अख़बार ने अहमियत दी है. ख़बर के मुताबिक, 20 घंटे की मेहनत के बाद आईटीओ बैराज का जाम गेट खुला. वहीं, मुकंदपुर में जलभराव में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई.
इसके अलावा विधि आयोग द्वारा यूसीसी पर आए 60 लाख से ज्यादा सुझावों की छंटनी के लिए एआई का प्रयोग, सेंसेक्स पहली बार 66 हजार से ऊपर बंद, महाराष्ट्र में शिंदे गुट के विरोध के बाद भी अजित पवार को वित्त विभाग, मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- तमिलनाडू के मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत वैध, चैट जीपीटी की डेवलपर ओपन एआई के खिलाफ अमेरिका में जांच शुरू, एसबीआई के लोन आज से महंगे, नीट यूजीसी- 15% सीटों के लिए काउंसलिंग 20 जुलाई से आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
जनसत्ता ने चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण को अपनी पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि चंद्रयान का सफल प्रक्षेपण हो गया है, अब चांद दूर नहीं. पंद्रह साल में इसरो का यह तीसरा चंद्र मिशन है. सॉफ्ट लैंडिग इस अभियान में सबसे बड़ी चुनौती होगी. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव को अन्वेषण के लिए चुना गया है, क्योंकि यह उत्तरी ध्रुव की तुलना में काफी बड़ा है. चंद्रयान-3 के लैंडर की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद इसमें से रोवर निकलेगा. रोवर में चंद्रमा की मिट्टी और चट्टानों की मौलिक संरचना का निर्धारण करने के लिए लेजर इंड्यूस्ड ब्रेकडाउन स्प्रेक्ट्रोस्कोप उपकरण लगा है. यह चंद्रमा के एक दिन (पृथ्वी के 14 दिन) तक वहां सक्रिय होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे को भी अहमियत दी गई है. ख़बर के मुताबिक पीएम ने कहा कि रक्षा सहयोग भारत और फ्रांस के संंबंधों का मजबूत स्तंंभ है. इसी बीच फ्रांस ने पीएम को सर्वोच्च नागरकि सम्मान से नवाजा है.
इसके अलावा दिल्ली में बाढ़ से निपटने के लिए सेना ने संभाला मोर्चा, समान नागरिक संहिता पर अब 28 जुलाई तक लोग दे सकेंगे राय, महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारें में अजित पवार गुट को मिले मनचाहे विभाग, थोक महंगाई घटी- निर्यात में गिरावट, कूनो राष्ट्रीय पार्क में पांच महीनों में 8 शावकों की मौत आदि खबरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
Also Read
-
Two years on, ‘peace’ in Gaza is at the price of dignity and freedom
-
4 ml of poison, four times a day: Inside the Coldrif tragedy that claimed 17 children
-
Delhi shut its thermal plants, but chokes from neighbouring ones
-
Hafta x South Central feat. Josy Joseph: A crossover episode on the future of media
-
Encroachment menace in Bengaluru locality leaves pavements unusable for pedestrians