Khabar Baazi

रोज़नामचा: दिल्ली में बाढ़, पीएम मोदी का फ्रांस दौरा और पटना लाठीचार्ज बनी आज की सुर्खियां 

हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज ज्यादातर दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. वहीं, कुछ अख़बारों ने पीएम नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा को भी प्रमुखता दी है. आइए आज के अख़बारों की सुर्खियों पर नजर डालते हैं. 

दैनिक जागरण ने दिल्ली में यमुना का पानी बढ़ने से आई बाढ़ को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. अख़बार ने लिखा कि बाढ़ से दिल्ली बेहाल हो चुकी है. दिल्ली में कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी को बंद कर दिया गया है. वहीं फरीदाबाद और सोनीपत से दिल्ली की ओर आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है. अन्य राज्यों में भी स्थिति खराब है. खबर में बताया है कि आधा हरियाणा बाढ़ से जूझ रहा है और अब तक बाढ़ के चलते 16 लोगों की मौत की जानकारी है. गुरुवार को हरियाणा के 105 और गावों में पानी घुस गया. अब तक 11 जिलों के 854 गांव बाढ़ की चपेट में है.

चंद्रयान-तीन की आज उड़ान भरने की खबर को भी प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर में बताया है कि 12:35 बजे दोपहर में फैट बॉय रॉकेट चंद्रयान-3 को लेकर उड़ेगा. चंद्रयान-2 की नाकामी को देखते हुए चंद्रयान 3 में 21 बदलाव किए गए है. 

इसके अलावा पटना में पुलिस का लाठीचार्ज- भाजपा नेता की मौत, ट्रक डिवाइडर तोड़ कर विपरीत दिशा से आ रहे कावंड़ियों के ट्रक से टकराया- पांच की मौत, 66 हजार के नए शिखर को छूकर लौटा सेंसेक्स, साइबर ठगी से परेशान दंपत्ति ने पहले बच्चों को मारा- फिर खुद भी फांसी लगाई, नौसेना के लिए 26 रफाल एम जेट और तीन स्कॉर्पिन पनडुब्बे सौदे को मंजूरी, टीएमसी के डर से असम भागे चुनाव में जीते भाजपा नेता आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.   

जनसत्ता का पहला पन्ना

जनसत्ता ने यमुना में पानी चढ़ने और निचले इलाकों के डूबने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर में बताया गया है कि यमुना के जलस्तर ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर एहतियाती कदम के रूप में राज्य सरकार ने सिंघु बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर और चिल्ला बॉर्डर से सिर्फ आवश्यक सामान लाने वाले वाहनों को छोड़कर भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

जनसत्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे को भी अहम स्थान दिया है. ख़बर के मुताबिक पीएम ने पेरिस में कहा कि दुनिया नई व्यवस्था और नए दौर की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी और विविधता का मॉडल है. 

इसके अलावा जनसत्ता ने पटना में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता की मौत पर पार्टी का दावा लाठीचार्ज से गई जान, शोपियां के गगरान में आतंकी हमले में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत, आज चंद्रमा के लिए रवाना होगा चंद्रयान-3, केरल में प्रोफेसर का हाथ काटने के मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, भारत ने मणिपुर मामले में यूरोपीय संसद के रुख पर कड़ा एतराज जताया, शेयर बाजार में पहली बार सूचकांक 66 हजार के पार आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.  

हिंदुस्तान ने यमुना में आए बेहताशा पानी के चलते दिल्ली के निचले इलाकों में आई बाढ़ को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर में बताया गया है कि सरकारी दफ्तर सहित स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. यमुना का जल स्तर 208.66 मीटर तक पहुंच गया है, जो कि अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. 

प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस दौरे को भी अख़बार ने प्राथमिकता दी है. खबर में बताया गया है कि प्रधानमंत्री ने पेरिस में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. वहीं, फ्रांस और भारत के बीच यूपीआई को लेकर करार हुआ है. 

जी 20 में अपराध और सुरक्षा को लेकर हुए सत्र को संबोधित करते हुए अमित शाह के बयान को भी हिंदुस्तान ने महत्वपूर्ण जगह दी है. अमित शाह ने कहा है कि साइबर खतरों से निपटने के लिए एक कानून होना चाहिए. 

इसके अलावा, आईसीसी टूर्नामेंट में महिला, पुरुषों को समान इनाम राशि, पटना में भाजपा के मार्च पर लाठीचार्ज- एक नेता की मौत, घाटी में आतंकियों ने बिहार के मजदूरों को मारी गोली आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.

दैनिक भास्कर का पहला पन्ना

दैनिक भास्कर ने दिल्ली में आई बाढ़ को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खबर में बताया गया है कि यमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया है. वहीं 16,500 लोगों को स्थानांतरित किया गया है. गौरतलब है कि अब यमुना का पानी मथुरा में बढ़ना शुरू हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी करते हुए शनिवार यानी 15 जुलाई को भरी बारिश का अनुमान जताया है. 

भास्कर ने पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, पीएम ने पेरिस में कहा कि भारतीय जहां भी जाते हैं, वहां मिनी इंडिया बना देते हैं. 

इसके अलावा शोपियां में आतंकियों द्वारा प्रवासी मजदूरों पर फायरिंग में 3 मजदूरों के घायल होने, मणिपुर पर यूरोपीय यूनियन का प्रस्ताव पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, महिला क्रिकेट में प्राइज मनी पुरुषों के बराबर होने, असम में बहुविवाह पर पाबंदी लगाने के लिए बिल लाने, सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट अब 17 तारीख को, यूपीआई लाइट से बिना पिन होंगे 200 रुपये के पेमेंट और पसमांदा मुस्लिमों को साधने के लिए दिल्ली से शुरू होगी भाजपा की स्नेह यात्रा, 14 राज्यों में 63 सीटों पर नजर आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.  

अमर उजाला ने पीएम नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे को प्राथमिकता दी है. अख़बार की ख़बर का शीर्षक है, ‘नई विश्व व्यवस्था में तेजी से बदल रही भारत की भूमिका: मोदी’. ख़बर के मुताबिक पीएम ने कहा कि दुनिया को भरोसा है. जल्द ही हम पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होंगे. 

इसके अलावा अख़बार ने यमुना नदी के उफान के चलते दिल्ली में आई बाढ़ को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा है कि दिल्ली सचिवालय और कॉलोनियों तक पानी पहुंच गया है. यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के गेट भी पानी के चलते बंद कर दिए गए हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस से फोन पर बाढ़ के हालातों की जानकारी ली है. 

इसके अलावा पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, एक की मौत, शोपियां में आतंकियों ने तीन गैर कश्मीरियों को मारी गोली, चंड़ीगढ़ में 350 तो गाजियाबाद में 250 रुपये किलो बिका टमाटर, 26 राफेल एम लड़ाकू विमान की खरीद को मंजूरी, चंद्रमा के लिए तीसरे मिशन का प्रक्षेपण आज से आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है. 

Also Read: रोज़नामचा: ईडी निदेशक के सेवा विस्तार पर रोक और पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों में टीएमसी का परचम बनी आज की सुर्खियां

Also Read: रोज़नामचा: बारिश का कहर और मणिपुर को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी बनी आज की सुर्खियां