Khabar Baazi
रोज़नामचा: एससीओ सम्मेलन, दूतावास में आग और भाजपा प्रदेश अध्यक्षों का फेरबदल बनी आज की सुर्खियां
हिंदी के अखबारों ने आज किसी एक खबर को नहीं बल्कि अलग-अलग खबरों को प्रमुखता दी है. कुछ ने खालिस्तानियों द्वारा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में भारत के वाणिज्य दूतावास को आग लगाने की घटना तो कुछ ने एससीओ सम्मलेन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को पहली ख़बर बनाया है. पीएम ने इस दौरान चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उन पर आतंकवाद को लेकर कड़ा निशाना साधा.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की सुर्खियों पर एक नजर डालते हैं.
दैनिक जागरण ने खालिस्तान समर्थकों द्वारा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में भारत के वाणिज्य दूतावास को आग लगाने की घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. खालिस्तानी समर्थकों ने दूतावास को दूसरी बार निशाना बनाया है. अमेरिका ने इस घटना की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ. वहीं, खालिस्तानी समर्थकों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
इसके अलावा दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मलेन में क्षेत्रीय अखंडता और आतंकवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भी अहम जगह दी है.
हिन्दुस्तान अखबार ने शंघाई सहयोग संघठन के वर्चुअल सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को अपनी पहली सुर्खी बनाया है. ‘कुछ देशों ने आतंकवाद को औजार बनायाः मोदी’ शीर्षक से प्रकाशित ख़बर में अख़बार ने लिखा कि इस बैठक में पीएम मोदी ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान और चीन को आतंकवाद के मुद्दे पर कड़ा संदेश दिया.
इसके आलावा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर स्थित भारतीय दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आगजनी की घटना को भी अख़बार ने अहम जगह दी है. अन्य खबरों में भाजपा द्वारा झारखंड सहित चार प्रदेशों के अध्यक्ष बदलने की खबर भी पहले पन्ने पर है. पार्टी ने पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के प्रदेशाध्यक्षों को बदला है.
वहीं, दिल्ली में मैजेंटा लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित रहने, हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में रेस्तरांओं को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद डीईआरसी चेयरमैन का शपथग्रहण रुकना, वंदे भारत का किराया कम करने की तैयारी, केंद्र सरकार द्वारा सभी वाहनों के लिए सेफ्टी रेटिंग लागू करने की योजना और बृजभूषण मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल क्लोज़र रिपोर्ट पर कोर्ट द्वारा पीड़िता से जवाब मांगने की ख़बर को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
अमर उजाला (लखनऊ संस्करण) ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान और चीन को आतंकवाद के मुद्दे पर परोक्ष रूप से नसीहत देने की ख़बर को प्रमुख स्थान दिया है. अख़बार की ख़बर का शीर्षक है- एससीओ सम्मेलनः पीएम मोदी ने शहबाज और जिनपिंग को दी नसीहत, कहा- आतंकवाद को सरकारी नीति बनाने वालों की आलोचना से हिचके नहीं.
इसके अलावा अख़बार ने भाजपा द्वारा चार राज्यों- झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष बदलने और अखिलेश यादव के अयोध्या दौरे को प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि अखिलेश यादव अयोध्या में डेढ़ घंटे तक रहे लेकिन राम मंदिर से दूरी बनाए रखी. अखिलेश का बयान इस ख़बर का शीर्षक है, लिखा है- राम मंदिर बन जाएगा तब करूंगा दर्शन.
वहीं, केंद्रीय मंत्रियों की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यसभा के उपसभापति की मुलाकात, फेमा मामले में टीना अंबानी का ईडी को बयान दर्ज कराना, यूपी सरकार द्वारा औद्योगिक प्राधिकरणों को ग्राम समाज की जमीन मुफ्त देने का फैसला, उपसभापति जगदीश धनखड़ का बयान कि समान नागरिक संहिता के लिए ये सही वक्त है और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा आगजनी की घटना को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप में भारत के नौवीं बार चैंपियन बनने की खबर भी पहले पन्ने पर है. चैंपियनशिप में बेंगलुरू में हुए मुकाबले में भारत ने कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में हराया.
जनसत्ता ने एससीओ सम्मेलन को अपनी पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा है कि सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंक से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई जरूरी है.
इसके अलावा मणिपुर में सुरक्षा बलों के शिविर पर हुए भीड़ के हमले को भी प्रमुखता दी गई है. खबर में बताया है कि मणिपुर के थौंबल जिले में हुई इस घटना में भीड़ ने सुरक्षाबलों के हथियार लूटने का भी प्रयास किया.
अन्य खबरों में दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या करने, पहलवान उत्पीड़न मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दायर क्लोजर रिपोर्ट पर कोर्ट द्वारा पीड़िता से जवाब मांगने, भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार प्रदेशों के अध्यक्ष बदलने, कश्मीर घाटी में पारा चढ़ने से बारिश के इंतजार और पर्यटकों को हो रही परेशानी को पहले पन्ने पर जगह मिली है.
वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों के खिलाफ उद्धव ठाकरे के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने को भी पहले पन्ने पर प्रकाशित किया गया है. इसमें कहा गया है कि पार्टी के नेता सुनील प्रभु ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी विधायकों के खिलाफ लंबित याचिकाओं पर शीघ्र निर्णय लेने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश देने की मांग की है.
दैनिक भास्कर ने एससीओ सम्मलेन में प्रधानमंत्री मोदी के चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आतंक के मुद्दे पर दिए गए सन्देश को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार की ख़बर का शीर्षक हैः ‘शहबाज के सामने बोले मोदी- कुछ देशों की आतंक नीति, हम निर्णायक जंग लड़ेंगे.’ ख़बर में लिखा गया है कि एससीओ में अब ईरान को भी शामिल कर लिया गया है, जिससे पश्चिमी देशों पर दबाव बढ़ेगा.
इसके अलावा प्रमुख तौर पर भास्कर ने सिडनी से ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया में 5 हिन्दू मंदिरों पर हुए हमले के मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिससे कि भारतीय यहां दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं.
अन्य ख़बरों में भाजपा द्वारा 4 प्रदेशों के अध्यक्ष बदलने, सुप्रीम कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे की दलील- ईडी की ताकत पर लगाम लगाएं, लोगों की आजादी खतरे में, शाहरुख खान के शूटिंग के दौरान घायल होने और फेमा मामले में टीना अंबानी के ईडी दफ्तर पहुंचकर बयान दर्ज कराने को भी पहले पन्ने पर जगह मिली है.
Also Read
- 
	    
	      Delhi AQI ‘fraud’: Water sprinklers cleaning the data, not the air?
- 
	    
	      Patna’s auto drivers say roads shine, but Bihar’s development path is uneven
- 
	    
	      Washington Post’s Adani-LIC story fizzled out in India. That says a lot
- 
	    
	      Nominations cancelled, candidate ‘missing’: Cracks in Jan Suraaj strategy or BJP ‘pressure’?
- 
	    
	      The fight to keep Indian sports journalism alive