Khabar Baazi

सीबीआई ने जासूसी के मामले में फ्रीलांस पत्रकार विवेक रघुवंशी के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित रूप से विवेक रघुवंशी पर सीबीआई ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी को विदेशी खुफिया एजेंसी के साथ साझा करने का आरोप लगाया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने पत्रकार के खिलाफ जासूसी का मामला दर्ज किया है. साथ ही दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम समेत जयपुर में 12 ठिकानों पर छापेमारी की है.

सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, पत्रकार कथित तौर पर दस्तावेज विदेशों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा कर रहा था.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तलाशी के दौरान उनके पास से कुछ संवेदनशील जानकारी प्राप्त हुई है, फिलहाल जांच जारी है.

Also Read: हरियाणा: कवरेज के दौरान पत्रकार की गिरफ्तारी, पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला

Also Read: ज़ी न्यूज़ से निकाले जाने के बाद पत्रकार बेच रहा पोहा-जलेबी