NL Tippani

इतिहास की काटछांट, सुधीर का मज़ार जिहाद और उत्तराखंड का सच

गत दिनों भारत सरकार ने एनसीईआरटी की किताबों में बहुत से बदलाव कर दिए. इनमें महात्मा गांधी की हत्या, आरएसएस के इतिहास और भारत में मुगल सल्तनत से जुड़े तमाम प्रकरणों में व्यापक काटछांट कर दी गई है.  

दूसरी तरफ आज तक पर सुधीर चौधरी ने एक नए जिहाद का नारा लगाया है. इसका नाम है मज़ार जिहाद. इस तथाकथित नए जिहाद की सच्चाई से जुड़ी कुछ गंभीर और एक्सक्लूसिव जानकारियां हमारे हाथ लगी हैं. इस बार की टिप्पणी में उस पर विस्तार से बातचीत.

इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का वो बयान भी महत्वपूर्ण है. जिसमें धामीजी पूरी बात नहीं कह रहे. वो थोड़ा बोल रहे हैं, थोड़ा छुपा रहे हैं. धामी हैं कि खुलकर कहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. साथ ही ये भी दिख रहा है कि अवैध हिंदू धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की मंशा नहीं रखते.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: तोते के आगे बीन बजाती श्वेता, सुधीर का सेक्युलर विलाप और राइट टू हेल्थ का विरोध

Also Read: स्टालिन का सामाजिक न्याय बनाम राहुल गांधी की जमानत: चेन्नई के अखबारों में मुख्य ख़बर क्या रही?