Khabar Baazi

ऑपइंडिया के एडिटर और सीईओ के खिलाफ तमिलनाडु में एफआईआर दर्ज

धुर दक्षिणपंथी प्रोपेगेंडा वेबसाइट ऑपइंडिया के खिलाफ तमिलनाडु में फेक खबर छापने को लेकर केस दर्ज किया गया है. यह केस डीएमके पार्टी के आईटी विंग के एक सदस्य की शिकायत पर दर्ज हुआ है. 

तिरुवल्लुर जिले के थिरूनिंद्रापुर थाने में बिहार के श्रमिकों के बारे में झूठी खबर फैलाने को लेकर दर्ज इस केस में ऑपइंडिया के सीईओ राहुल रौशन और संपादक नूपुर शर्मा को नामजद किया गया है. 

हाल ही में तमिलनाडु पुलिस ने उत्तर भारतीय श्रमिकों को हिंदी बोलने के लिए पीटे जाने वाले वीडियो को फर्जी और भ्रामक करार दिया था. तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में हिंदी डेली दैनिक भास्कर के संपादक के अलावा मोहम्मद तनवीर नाम के पत्रकार और बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन पर झूठी खबरें शेयर करने का आरोप है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम भी बनाई है.

सोमवार को बिहार पुलिस ने भी इस पूरे मामले पर बयान जारी किया. पुलिस ने कहा कि “तमिलनाडु राज्य में प्रवासी बिहार के निवासियों के साथ कतिपय हिंसात्मक घटनाओं से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फैलाने वाले वीडियो एवं पोस्ट पर जांचोपरांत कांड दर्ज.” पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है. 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ऑपइंडिया ने फर्जी खबर चलाई हो. इस वेबसाइट के फेक खबरों को आप यहां पढ़ सकते हैं.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: दिल्ली के आंदोलनजीवी: यूट्यूबर्स और कथित एक्टिविस्टों की सांठगांठ का खेल

Also Read: अडानी-हिंडनबर्ग विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 'मीडिया पर नहीं लगा सकते रोक'