Khabar Baazi

मुझे नहीं पता था कि किस आधार पर रूस की सरकार ने वांटेड सूची में डाला: बुल्गारिया के खोजी पत्रकार क्रिस्टो ग्रोज़ेव

रूस की वांछित सूची में डाले जाने के कुछ घंटों बाद बुल्गारिया के खोजी पत्रकार क्रिस्टो ग्रोज़ेव ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि किस आधार पर, रूस की सरकार ने यह फैसला लिया है. वह हमारे काम से डरते हैं, और इसे दूर करने के लिए कुछ भी नहीं रूकेगा."

स्वतंत्र मानवाधिकार निगरानी ओवीडी इनफो के अनुसार, पत्रकार पर फर्जी़ खबर फैलाने का आरोप लगाया गया है. ग्रोज़ेव ने रूस सहित हाई प्रोफाइल घटनाओं में शामिल होने की सूचना दी है, जिसमें 2014 में पूर्वी यूक्रेन में मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट-17 को मार गिराया जाना और 2018 में ब्रिटेन में सर्गेई और यूलिया स्क्रिपल को ज़हर देना शामिल हैं, हालांकि मॉस्को ने अपनी भूमिका से बार-बार इंकार किया है.

यूक्रेन युद्ध की शुरूआत से ही ग्रोज़ेव ने रूसी युद्ध अपराधों, अत्याचारों का दस्तावेजीकरण करने के लिए बार-बार डिजीटल टूल का उपयोग किया. उन्होंने कुछ नेताओं और अन्य पत्रकारों के साथ 2020 में रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को ज़हर दिए जाने की भी जांच की.

रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद क्रेमलिन ने कानून बनाया, जो रूसी सेना के बारे में “जानबूझ कर गलत जानकारी” के रूप में परिभाषित करने के प्रसार को अपराधी बनाता है. बता दें कि इस कानून के तहत अधिकतम 15 साल की जेल है.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: मीडिया में हलचल: दिल्ली में जुटे देशभर के बहुजन यूट्यूबर्स

Also Read: आपके मीडिया का मालिक कौन: एनडीटीवी की कहानी