Khabar Baazi

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को मिली जमानत

केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को लखनऊ हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी है. इससे पहले 31 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. 

सिद्दीकी कप्पन और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरवरी 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया था. इससे पहले सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने यूएपीए मामले में कप्पन को जमानत दे दी थी लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत न मिलने के कारण वे जेल में थे.

बता दें कि कप्पन को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया था. उस समय वह हाथरस में एक दलित लड़की के साथ हुए बलात्कार और हत्या पर रिपोर्ट करने के लिए जा रहे थे. कप्पन पर आरोप है कि वह कानून-व्यवस्था खराब करने के लिए हाथरस जा रहे थे. इसके बाद यूपी पुलिस ने उन पर विदेशी धन प्राप्त करने का भी आरोप लगाया था, जिस मामले की बाद में ईडी ने जांच की.

क्या मीडिया सत्ता या कॉर्पोरेट हितों के बजाय जनता के हित में काम कर सकता है? बिल्कुल कर सकता है, लेकिन तभी जब वह धन के लिए सत्ता या कॉरपोरेट स्रोतों के बजाय जनता पर निर्भर हो. इसका अर्थ है कि आपको खड़े होना पड़ेगा और खबरों को आज़ाद रखने के लिए थोड़ा खर्च करना होगा. सब्सक्राइब करें.

Also Read: एनएल सारांश: भारत सहित दुनियाभर में क्या है पत्रकारों की स्थिति

Also Read: आज तक और इंडिया टीवी ने भाजपा के प्रचार मटेरियल को खबरों के रूप में चलाया