Media
एग्जिट पोल: गुजरात में लगातार 7वीं बार और हिमाचल में रिवाज तोड़ रही भाजपा
गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनावों के परिणाम आधिकारिक तौर पर तो 8 दिसंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले सर्वे एजेंसियों ने टीवी चैनलों के माध्यम से बता दिया कि दोनों राज्यों में किसकी सरकार बन रही है.
चुनाव आयोग द्वारा शाम 6:30 बजे के बाद एग्जिट पोल जारी करने के निर्देश के बाद चैनलों ने परिणाम दिखाना शुरू कर दिया है. वैसे तो हिमाचल प्रदेश में यह परंपरा रही है कि एक बार भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनती है लेकिन सिर्फ आजतक को छोड़कर अन्य सभी चैनलों ने बीजेपी को जीतता दिखाया है.
आजतक-एक्सिस मॉय इंडिया के मुताबिक, भाजपा को 42 प्रतिशत वोट के साथ 24-34 सीटें, कांग्रेस को 44 प्रतिशत वोट के साथ 30-40 सीटें मिलने का अनुमान है. आप को दो प्रतिशत वोट तो मिल रहा है लेकिन सीट नहीं मिल रही है. वहीं अन्य के खाते में 12 प्रतिशत वोट के साथ 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी-मैटराइज के मुताबिक, भाजपा को 35-40, कांग्रेस को 26-31 और अन्य को 0-3 सीटें. भाजपा को 46 प्रतिशत और कांग्रेस को 43 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं आप को केवल 2 फीसदी और ‘अन्य’ को 9 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
न्यूज़ एक्स-जन की बात के मुताबिक, भाजपा को 32-40, कांग्रेस को 27-34 और अन्य को 1-2 सीटें मिल रही हैं. रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के मुताबिक, भाजपा को 34-39, कांग्रेस को 28-33, आप को 0-1 और अन्य के खाते में 1-4 सीटें आने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ-ईटीजी के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 34-42, कांग्रेस 24-32 और अन्य को 1-3 सीटें, टीवी9 गुजराती के मुताबिक, भाजपा को 33, कांग्रेस को 31, अन्य को 4 सीटें मिल रही हैं. वहीं जी न्यूज़ -बार्क के मुताबिक, भाजपा को 35-40 सीटें, कांग्रेस को 20-25, आप को 0-3 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिल रही हैं.
बता दें कि हिमाचल में कुल 68 सीटें हैं जहां बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत होती है. आजतक और टीवी9 गुजराती चैनल को छोड़कर सभी चैनलों के सर्वे में भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार कर रही है.
बात अगर गुजरात चुनावों की करें तो वहां 26 सालों से भाजपा की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह प्रदेश होने के कारण यह चुनाव भाजपा के लिए हमेशा से प्रतिष्ठा का चुनाव रहा है.
7वीं बार फिर गुजरात में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. आजतक एक्सिस मॉय इंडिया के मुताबिक भाजपा को 129-151, कांग्रेस को 16-30, आप को 9-21 और अन्य को 2-6 सीट मिलने का अनुमान है.
सर्वे के मुताबिक भाजपा को 46 प्रतिशत वोट, कांग्रेस को 26 प्रतिशत, आप को 20 और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. इन आंकड़ों की माने तो भाजपा को 2017 के चुनावों से ज्यादा वोट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं कांग्रेस को करीब 17 प्रतिशत वोटों का नुकसान हो रहा है.
एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, भाजपा 128-140, कांग्रेस 31-43, आप 3-11 और अन्य को 2-6 सीटें मिल रही हैं. न्यूज़ एक्स-जन की बात के मुताबिक, भाजपा 117-140, कांग्रेस 34-51, आप 6-13 और अन्य को 1-2 सीटें मिलती दिख रही हैं.
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के मुताबिक भाजपा को 128-148, कांग्रेस को 30-42, आप 2-10 और अन्य को 0-3 सीटें मिल रही हैं. टाइम्स नाउ-इटीजी के मुताबिक भाजपा 139, कांग्रेस 30, आप को 11 और अन्य को 2 सीटें मिल रही हैं.
टीवी 9 गुजराती के मुताबिक भाजपा 125-130, कांग्रेस 40-50, आप 3-5 और अन्य को 3-7 सीट मिल रही हैं. ज़ी न्यूज़- बार्क को भाजपा 110-125 सीटें, कांग्रेस 45-60, आप 1-5 और अन्य को 0-4 सीटें मिल रही हैं. न्यूज़ 24- टुडे चाणक्य के सर्वे में भाजपा 150, कांग्रेस 19, आप 11 और अन्य को 2 सीटें मिल रही हैं.
गुजरात को लेकर किए गए सभी चैनलों के सर्वे में सिर्फ ज़ी न्यूज़ के ही सर्वे में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिल रही हैं.
वहीं दिल्ली एमसीडी चुनावों की बात करें तो वहां पहली बार आप आती हुई नजर आ रही है. तीनों नगर निगमों को रद्द करके एक बनाए जाने के बाद हुए चुनावों में भाजपा हारती हुई दिख रही है. जबकि अभी तक तीन नगर निगमों में भाजपा का कब्जा था.
सभी चैनलों के सर्वे में आप को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक आप को 149-171, भाजपा को 69-91, कांग्रेस को 3-7 और अन्य को 5-9 सीटें मिल रही हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी के मुताबिक, आप को 146-156, भाजपा को 84-94, कांग्रेस 6-10 और अन्य को 0-4 सीटें. इंडिया न्यूज-जन बात सर्वे के मुताबिक, आप को 150-175, भाजपा 70-92, कांग्रेस को 4-7 और अन्य को 0-1 सीटें मिल रही हैं.
टीवी 9 गुजराती के मुताबिक, आप को 145, भाजपा को 94, कांग्रेस को 8 और अन्य को 3 सीटें. वहीं ज़ी न्यूज़-बार्क के मुताबकि, आप को 134-146, भाजपा को 82-94, कांग्रेस को 8-14 और अन्य को 14-19 सीटें मिल रही हैं.
बात अगर वोट प्रतिशत की करें तो आजतक के मुताबिक आप को 43 प्रतिशत, भाजपा को 35 प्रतिशत, कांग्रेस को 10 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक आप को 45 प्रतिशत, भाजपा को 39 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
Also Read
-
Newsance 274: From ‘vote jihad’ to land grabs, BJP and Godi’s playbook returns
-
‘Want to change Maharashtra’s political setting’: BJP state unit vice president Madhav Bhandari
-
South Central Ep 1: CJI Chandrachud’s legacy, Vijay in politics, Kerala’s WhatsApp group row
-
‘A boon for common people’: What’s fuelling support for Eknath Shinde?
-
हेट क्राइम और हाशिए पर धकेलने की राजनीति पर पुणे के मुस्लिम मतदाता: हम भारतीय हैं या नहीं?