Gujarat and Himachal Elections

अमूल दूध की कीमत कैसे गुजरात में एक-तिहाई वोटरों को भाजपा के पक्ष में लाती है?

इस साल अमूल ने तीन बार अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाई लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि दूध की ये खुदरा कीमतें गुजरात में नहीं बढ़ाई गईं.

चुनावी साल में दूध की खरीद और बिक्री की कीमतें बढ़ाने का एक पूरा पैटर्न है. गुजरात का एक तिहाई मतदाता सीधे इसकी जद में आता है. नीतिगत तरीके से इस एक तिहाई वोटर की मानसिकता को प्रभावित करने का यह ऐसा संगठित तरीका है, जिससे निपटने का उपाय फिलहाल चुनाव आयोग, न्यायपालिका और तमाम लोकतांत्रिक संस्थानों के पास नहीं है.

आपकी जेब से निकलने वाला पैसा गुजरात के चुनावों पर परोक्ष तरीके से असर डालता है. यह पैसा सीधे-सीधे गुजरात के एक तिहाई वोटरों की जेब में जाता है और इसके जरिए गुजरात में भाजपा की राजनीति का रंग चोखा हो जाता है.

इस वीडियो रिपोर्ट में हम जानेंगे कि किस तरह से अमूल दूध की कीमत का खेल, अपरोक्ष रूप से या छिपे तौर पर भारतीय जनता पार्टी को चुनावी फायदा पहुंचाता है. गुजरात के एक तिहाई मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने का यह खेल कैसे खेला जाता है?

यह जानने के लिए देखिए पूरी रिपोर्ट -

यह एक विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.

Also Read: गुजरात मॉडल, जिसकी सीमा इन गांवों से पहले ही समाप्त हो जाती है

Also Read: गुजरात चुनाव: नरेंद्र मोदी, जमीन घोटाले और बिलकिस बानो पर क्या सोचती हैं अनार पटेल