Another Election show

मॉर्निंग शो: क्या गुजराती मीडिया 'आप' से बच- बचाकर चल रहा है?

गुजरात विधानसभा चुनावों पर यह न्यूज़लॉन्ड्री का पहला मॉर्निंग शो है. इस एपिसोड में हमारे साथ लेखक-व्यंग्यकार उर्वीश कोठारी और द हिंदू के सीनियर असिस्टेंट एडिटर महेश लांगा शामिल हुए.

इस एपिसोड में भारतीय जनता पार्टी के 27 साल के शासनकाल पर चर्चा हुई. आखिर ऐसा क्या है जिसके दम पर गुजरात में भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है? साथ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का चुनावी मैदान में न दिखना और आम आदमी पार्टी के प्रचार-प्रसार पर बात हुई.

पत्रकार महेश लांगा कहते हैं, "चुनाव में कांग्रेस नहीं दिख रही है लेकिन यह उसके पक्ष में जाएगा. रही बात आम आदमी पार्टी की तो वह मेहनत तो कर रही है, लेकिन मुख्य मुकाबला दो ही पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच है.”

देखिए पूरी बातचीत -

यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें.

यह एक विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.

Also Read: मोदी, गोधरा, राहुल गांधी के बारे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला की बेबाक राय

Also Read: गुजरात चुनाव: ट्रंप के स्वागत में जिस बस्ती को दीवार से ढका गया वहां के लोगों की जिंदगी