Another Election show

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: बागी चिंताजनक लेकिन जनता कमल और पीएम मोदी के चेहरे पर वोट देगी

“हमने हर वर्ग के लिए काम किया है. काम के दम पर ही चुनाव लड़ रहे हैं.” यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने न्यूज़लॉन्ड्री से खास बातचीत में कही. 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास, पुरानी पेंशन स्कीम, पुलिस भर्ती पेपर लीक, भाजपा के बागियों और ड्रग्स की समस्या को लेकर खुलकर बातचीत की. प्रदेश की 21 सीटों पर भाजपा के बागियों के चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री कहते हैं, “यह चिंता का विषय है, लेकिन लोग कमल के फूल और पीएम मोदी के चेहरे को देख कर वोट करेंगे. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं.”

देखिए पूरी बातचीत -

यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें.

यह एक विज्ञापन नहीं है. कोई विज्ञापन ऐसी रिपोर्ट को फंड नहीं कर सकता, लेकिन आप कर सकते हैं, क्या आप ऐसा करेंगे? विज्ञापनदाताओं के दबाव में न आने वाली आजाद व ठोस पत्रकारिता के लिए अपना योगदान दें. सब्सक्राइब करें.

Also Read: राजीव शुक्ला: हिमाचल में हमने कलेक्टिव लीडरशिप की त्रिमूर्ति खड़ी कर दी है

Also Read: एक और चुनावी शो: भाजपा-कांग्रेस का घोषणापत्र और दोनों पार्टियों में अंदरूनी कलह