Another Election show

एक और चुनावी शो: रोजगार, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर क्या कहते हैं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र

एक और चुनावी शो के दूसरे एपिसोड में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्र और शिक्षक शामिल हुए. इस दौरान बुनियादी सुविधाओं, रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य सेवा और सड़कों की स्थिति जैसी चुनावी मुद्दों पर बातचीत हुई.

छात्र बताते है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, साथ ही गांवों में अस्पतालों की हालत खराब है. अच्छी सड़कों का अभी भी इंतजार है. पत्रकारिता के इन छात्रों ने इस बातचीत में मीडिया के वर्तमान स्थिति पर भी अपनी राय जाहिर की. साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा एंकरों और मीडिया के पक्षपात से भरी रिपोर्टिंग पर भी अपनी बात रखी.

देखिए पूरी बातचीत -

यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का एक अंग है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को अपना सहयोग दें.

मीडिया को कॉरपोरेट या सत्ता के हितों से अप्रभावित, आजाद और निष्पक्ष होना चाहिए. इसलिए आपको, हमारी जनता को, पत्रकारिता को आजाद रखने के लिए खर्च करने की आवश्यकता है. आज ही सब्सक्राइब करें.

Also Read: एक और चुनावी शो: भाजपा की अंदरूनी कलह, नेतृत्वहीन कांग्रेस और पुरानी पेंशन स्कीम

Also Read: दैनिक जागरण की "लव-जिहाद" खबरों का फैक्ट-चेक