Report
जानवरों के जीवन में बदलते मौसम से आ रहे बदलावों का विश्लेषण
बंदर और लीमर पेड़ों पर रहने वाले जीव हैं, जो अपना ज्यादातर समय पेड़ों पर बिताते हैं. इनकी ज्यादातर प्रजातियां पेड़ों पर ही अपना आशियाना बनाती हैं. लेकिन अब उनकी इस जीवनशैली में बदलाव आ रहा है. वैश्विक स्तर पर जिस तरह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है और पेड़ों का विनाश हो रहा है, उसके चलते इन जीवों को जमीन पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
इन चीजों को अब पानी और छाया की तलाश में अपना ज्यादा से ज्यादा समय जमीन पर बिताना पड़ रहा है. बंदरों और लीमरों की कई प्रजातियां आज अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं, और इसके लिए बढ़ती इंसानी महत्वाकांक्षा ही जिम्मेवार है.
देखा जाए तो जमीन पर अपने पसंदीदा भोजन और आश्रय की कमी के कारण ये कहीं ज्यादा जोखिम में हैं. साथ ही उनके इंसानों और पालतू जानवरों के साथ टकराव की संभावना भी बढ़ जाती है. यह जानकारी हाल ही में की गई एक नई रिसर्च में सामने आई है, जो प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (पनास) में 10 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित हुई है.
इस अध्ययन में अमेरिका और मेडागास्कर में पेड़ों पर रहने वाले बंदर और लीवर की 47 प्रजातियों को शामिल किया गया है. इन प्रजातियों का 1.5 लाख घंटों से भी ज्यादा अवलोकन किया गया है. इनमें बंदर की 32 और लीवर की 15 प्रजातियां शामिल थीं.
अपने इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने इन प्रजातियों पर पड़ने वाले पर्यावरण और जलवायु के प्रभावों के साथ-साथ इंसानी प्रभाव का भी अध्ययन किया है. रिसर्च में सामने आया है कि जो प्रजातियां फलों का सेवन कम करती हैं और बड़े सामाजिक समूहों में रहती हैं, उनके जमीन पर उतरने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. देखा जाए तो यह परिवर्तन दर्शाते हैं कि यह जीव अपने आप को अनुकूल बनाने के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव कर रहे हैं.
इसके साथ ही बंदर और लीवर की जो प्रजातियां गर्म वातावरण और कम घने जंगलों में रहती हैं, उनके जमीन पर उतरने और उसकी ओर स्थानांतरित होकर इन बदलावों के अनुकूल होने की सबसे ज्यादा संभावना है.
जलवायु में आ रहे बदलावों के कारण कई प्रजातियां पहले से खतरे में हैं. रिसर्च से पता चलता है कि इनमें से कई प्रजातियां पहले ही गर्म और शांत वातावरण में रहने के लिए मजबूर हैं , जिन्हें अक्सर कम आहार उपलब्ध हो पाता है. पता चला है कि जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन का असर गहरा रहा है और पेड़ कम हो रहे हैं, यह जीव फलों को छोड़ दूसरे सामान्य आहार का सेवन कर रहे हैं. साथ ही इनमें से जो प्रजातियां बड़े समूहों में रहती हैं, वह स्थलीय जीवन शैली को कहीं ज्यादा आसानी से अपना सकती हैं.
अध्ययन में यह भी सामने आया है कि इनमें से जो प्रजातियां इंसानों के पास रहती हैं, उनके जमीन पर आने की संभावना कम है. ऐसे में इंसान की उपस्थिति जो अक्सर इन जीवों के लिए खतरा होती है, वो वैश्विक बदलावों के प्रति प्रजातियों की प्राकृतिक अनुकूलन क्षमता में हस्तक्षेप कर सकती है. देखा जाए तो पहले पेड़ों को छोड़ जमीन पर आने से बंदर प्रजातियों का विकास हुआ है, लेकिन तेजी से आता बदला उनके लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है.
ऐसा ही कुछ जर्नल साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन में सामने आया था. इस अध्ययन में यह सामने आया कि जैसे-जैसे मनुष्यों की महत्वाकांक्षा बढ़ती जा रही है, वे तेजी से जंगलों में जानवरों के आवासों पर अतिक्रमण कर रहे हैं. जिसका परिणाम है कि पहले की तुलना में दिन में ज्यादा व्यस्त रहने वाले जीव अब रात्रिचर हो रहे हैं, और वह अपनी दैनिक गतिविधियों के लिए अंधेरे की शरण लेने के लिए मजबूर हैं.
इस बारे में अध्ययन से जुड़े शोधकर्ता टिमोथी एपली का कहना है कि यह संभव है, कि जमीन पर अधिक समय बिताने से इनमें से कुछ प्रजातियों को जलवायु परिवर्तन और वन क्षरण के प्रभावों से राहत मिल जाए, लेकिन जो प्रजातियां इसके लिए तैयार नहीं होंगी उनके अस्तित्व को बचाने के लिए तेज और प्रभावी संरक्षण नीतियों की जरूरत होगी.
(डाउन टू अर्थ से साभार)
Also Read
-
BJP faces defeat in Jharkhand: Five key factors behind their setback
-
Newsance 275: Maha-mess in Maharashtra, breathing in Delhi is injurious to health
-
Decoding Maharashtra and Jharkhand assembly polls results
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
South Central Ep 2: Nayanthara vs Dhanush, Sandeep Varier, and Kasthuri’s arrest