Khabar Baazi

नीरा राडिया को टेप विवाद में सीबीआई ने दी क्लीन चिट

मशहूर कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया को टेप विवाद में सीबीआई से क्लीन चिट मिल गई है. सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा कि टेप हुई बातचीत में ऐसा कुछ नहीं है जिसे आपराधिक माना जाए. टेप की गई 5,800 फोन कॉल्स में कुछ आपराधिक नहीं मिलने के कारण शुरुआती 14 जाचों को बंद कर दिया गया है.

इस केस की सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच कर रही थी, जिसमें जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली भी शामिल हैं. इस दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि टेप विवाद जांच से जुड़ी एक रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में कोर्ट में पेश किया गया. इस रिपोर्ट को बाकी सम्बंधित विभागों को भी भेजा गया. भाटी ने आगे कहा कि जांच एजेंसी कोर्ट की अगली सुनवाई से पहले ही स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल कर सकती है.

बता दें कि इस केस से जुड़ी अगली सुनवाई अगले सप्ताह की जाएगी.

यह केस लगभग एक दशक पहले का है, जब आयकर विभाग ने नीरा राडिया से जुड़ी करीब आठ हजार टेप की जांच शुरू की थी. तब जांच एजेंसियों ने उद्योगपति रतन टाटा के नाम के साथ-साथ अन्य कई उद्योगपतियों के नाम भी शामिल किए थे. इस मामले को लेकर रतन टाटा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा था कि इस टेप में उनसे जुड़ी कुछ निजी चीजें भी हैं, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. इसके अलावा नीरा राडिया पर बैंक से करोड़ों रुपए गबन करने के भी आरोप लगे थे.

स्वतंत्र मीडिया का समर्थन और सहयोग करना आज बहुत जरूरी हो गया है. हमें आपके सहयोग की जरूरत है. क्योंकि हम सरकारों या कॉरपोरेट विज्ञापन दाताओं के सहयोग पर नहीं, बल्कि आपके सहयोग पर निर्भर हैं.

Also Read: मुख्यधारा की मीडिया के लिए सबसे ज्यादा खतरा खुद न्यूज़ चैनलों से ही- अनुराग ठाकुर

Also Read: कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता