Saransh

एनएल सारांश: ताज महल से लेकर मथुरा तक, स्मारकों के सर्वे की क्यों उठ रही है मांग?

देश भर में धर्म बनाम धर्म की लड़ाई जारी है. बनारस में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बवाल मचा है, तो वहीं मथुरा ईदगाह मस्जिद भी विवाद में घिरती दिखाई दे रही है. हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ताजमहल के 22 बंद कमरों को खुलवाने के लिए एक याचिका दायर की गई. इसमें मांग की गई कि आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कमरों की जांच कराई जाए. दावा किया गया कि ताजमहल में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं.

इस याचिका को हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया. यही नहीं, कुतुब मीनार परिसर में बनी मस्जिद के ढांचे में लगी मूर्तियों को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. कुतुब मीनार का नाम विष्णु स्तंभ करने की मांग की जा रही है. इस सिलसिले में 10 मई को कुछ संगठन कुतुब मीनार में हनुमान चालीसा पढ़ने भी पहुंचे. सारांश के इस एपिसोड में हम ताजमहल पर चल रहे विवाद को खंगालने की कोशिश करेंगे. साथ ही समझने का प्रयास करेंगे कि आखिर यह मांग आज के समय में कितनी जायज है.

Also Read: ताज महल विवाद: पाकिस्तानी ढर्रे पर हिंदुस्तानी इतिहास की नियति

Also Read: हरियाणा के गांवों में गौ रक्षा के नाम पर आतंक का कहर