News Potli

न्यूज़ पोटली 306: खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार पर लग सकता है दो साल का बैन, अनुच्छेद 370 और हनुमान चालीसा विवाद

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को इंटरव्यू के लिए धमकाने के मामले में पत्रकार बोरिया मजूमदार पर लग सकता है दो साल का बैन, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ याचिकाओं पर जुलाई में सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई, महाराष्ट्र के अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के लिए दायर की याचिका, तमिलनाडु विधानसभा में स्टालिन सरकार ने एक बिल पास करते हुए राज्यपाल से विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त करने का अधिकार वापस ले लिया और फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर इमैनुएल मैक्रों ने दर्ज की जीत.

होस्ट: बसंत कुमार

प्रोड्यूसर: रौनक भट्ट

एडिटिंग: सैफ अली एकराम

***

आप इन चैनलों पर भी सुन सकते हैं न्यूज़ पोटली :Apple Podcasts | Google Podcasts | Spotify | Castbox | Pocket Casts | TuneIn | Stitcher | Breaker | Overcast | JioSaavn | Podcast Addict | Headfone

Also Read: झटका सर्टिफिकेट अथॉरिटी: “हलाल का समर्थन करना आतंकवाद को बढ़ावा देना है”

Also Read: पॉइजन पिल: क्या ट्विटर को बचाने के लिए एलन मस्क से लड़ने का यही तरीका बचा है?