Khabar Baazi

अमेरिका का आरोप: स्वतंत्र मीडिया की आवाज दबा रहा है रूस

यूक्रेन पर हमले के बाद से पूरे विश्व में रूस की आलोचना हो रही है. अमेरिका के नेतृत्व में रूस पर पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध लगाए है. इस बीच अमेरिका ने रूस पर मीडिया की आवाज दबाने का आरोप लगाया है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा, रूस ने बिना किसी उकसावे की कार्रवाई के यूक्रेन पर युद्ध थोपा है और वह अब अपने ही लोगों को यूक्रेन हमले से जुड़ी सही जानकारी न देने के मकसद से मीडिया की आवाज दबाने में लगा है. ऐसा करके वह सच को छिपाने का हर संभव प्रयास कर रहा है.

विभाग ने कहा, सरकार मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर को भी दबा रही है जिसका उपयोग लाखों रूसी लोग स्वतंत्र रूप से जानकारी हासिल करने और दुनिया भर के लोगों से जुड़ने के लिए करते हैं.

अमेरिका का यह बयान रूस सरकार द्वारा, रेडियो इको मॉस्कोव और डोजद टीवी के प्रसारण और उनकी वेबसाइट पर रोक लगाने के बाद आया है.

बता दें कि 24 दिसंबर को रूस ने यूक्रेन में सेना का स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया था. जिसके बाद प्रतिबंध लगाने के साथ ही कई देशों ने रूस के सरकारी चैनल रूस टाइम्स (आरटी) पर बैन लगा दिया था. साथ ही अन्य सरकारी चैनलों पर भी रोक लगा दी. वहीं सोशल मीडिया कंपनियों ने रूस के मीडिया चैनलों पर विज्ञापन न देने का फैसला किया है, जिससे की चैनल कमाई न कर सके.

Also Read: यूक्रेन: गूंगी दुनिया की त्रासदी

Also Read: रूस-यूक्रेन: सरकारी सोर्स के जरिए सरकार की तारीफ में जुटा मीडिया