Assembly Elections 2022

भारतीय जनता पार्टी को क्यों हराना चाहते हैं गोवा के पूर्व संघचालक?

न्यूज़लॉन्ड्री की टीम चुनावी कवरेज के लिए गोवा में है. यहां हमारी मुलाकात आरएसएस के गोवा प्रांत के संघचालक रह चुके सुभाष वेलिंगकर से हुई. सुभाष वेलिंगकर 2016 तक गोवा में आरएसएस के संघचालक रहे हैं. मीडियम ऑफ इंस्ट्रक्शन का विरोध करने पर इन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा. इसके बाद सुभाष वेलिंगकर 'भारत माता की जय' नामक अपना हिंदुत्ववादी संगठन चला रहे हैं. उनके मुताबिक इस संगठन के बनने के बाद, गोवा प्रांत में आरएसएस के 95 फीसदी लोग इस संगठन में शामिल हो गए. वह कहते हैं कि वर्तमान में संघ के कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ हैं और यहां चुनावों में उसकी हार चाहते हैं.

देखें पूरा इंटरव्यू-

Also Read: 'गोवा दलबदलुओं का एंसाइक्लोपीडिया है' अमित पालेकर

Also Read: एक और चुनावी शो: क्या कहते हैं गोवा के मतदाता?