Assembly Elections 2022
यूपी चुनाव 2022: पंखुड़ी पाठक बोलीं, नोएडा की जनता इस चुनाव में ‘सेलिब्रिटी विधायक’ को हराएगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए, 10 फरवरी को मतदान होना है. कांग्रेस पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा सीट से मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक को मैदान में उतारा है. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहीं पंखुड़ी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
न्यूज़लॉन्ड्री ने पंखुड़ी पाठक से नोएडा में विकास, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत की है.
यह पूछे जाने पर कि वह किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही हैं? वह कहती हैं, “पंकज सिंह, पांच साल पहले लखनऊ से नोएडा चुनाव लड़ने आए और चुनाव जीतने के बाद दिल्ली चले गए. पांच साल में इस शहर के ऊपर कई मुसीबत आईं, लेकिन वह कहीं नहीं दिखे. जनता पूरे पांच साल अपने विधायक को ढूंढ़ती रही लेकिन वह दिखे नहीं.”
नोएडा एक औद्योगिक क्षेत्र है. जब हमने कोविड लॉकडाउन के कारण उद्योगपतियों को होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा, तो पाठक कहती हैं, "कोविड के समय काई ऐसा वर्ग नहीं था जिसे परेशानी न हुई हो. क्योंकि नोएडा ज्यादा आबादी वाला शहर है इसलिए यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, बहुत नुकसान हुआ, लेकिन उस समय ना तो कोई सरकार की तरफ से लोगों की मदद के लिए आगे आया और न ही सांसद और विधायक. आम आमदी की तरह इस बार व्यापारी भी सरकार के खिलाफ है. बिजनेस क्षेत्र को जिस तरह का सपोर्ट मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला इसलिए इस चुनाव में व्यापारियों का भी मन बना हुआ है की बीजेपी को हराना है.”
देखें पूरा इंटरव्यू.
(ट्रांसक्राइब- विधिशा कुंटमल्ल)
***
यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का पार्ट है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को सहयोग दें.
यह स्टोरी एनएल सेना प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसमें हमारे पाठकों ने योगदान दिया है. यह संजयकुमार, देवकी खन्ना, सुभ्रजीत चक्रवर्ती, सोमोक गुप्ता रॉय, सत्य, शुभंकर मोंडल, सौरव अग्रवाल, कार्तिक, सुदर्शन मुखोपाध्याय, उमा राजगोपालन, एचएस काहलों, श्रेया सेतुरमन, विनोद गुब्बाला, अनिर्बन भट्टाचार्जी, राहुल गुप्ता, राहुल गुप्ता, रेजिथ राजन, अभिषेक ठाकुर, रथींद्रनाथ दास, फरजाना हसन, अनिमेष नारायण, एजे, निधि मनचंदा, राहुल भारद्वाज, कीर्ति मिश्रा, सचिन तोमर, राघव नायक, रूपा बनर्जी, आकाश मिश्रा, सचिन चौधरी, उदयन आनंद, करण मुजो, गौरव एस दत्ता, जयंत बसु, अभिजनन झा, आशुतोष मित्तल, साहित कोगंती, अंकुर, सिंधु कासुकुर्थी, मानस, अक्षय शर्मा, मंगेश शर्मा, विवेक मान, संदीप कुमार, रूपा मुकुंदन, पी आनंद, नीलकंठ कुमार, नूर मोहम्मद, शशि घोष, विजेश चंदेरा, राहुल कोहली, जान्हवी जी, डॉ प्रखर कुमार, आशुतोष सिंह, सैकत गोस्वामी, शेषा साई टीवी, श्रीकांत शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, नागार्जुन रेड्डी, जिजो जॉर्ज, अभिजीत, राहुल दिक्षित, प्रवीण सुरेंद्र, माधव कौशिश, वर्षा चिदंबरम, पंकज, मनदीप कौर समरा, दिब्येंदु तपदार, हितेश वेकारिया, अक्षित कुमार, देववर्त पोदर, अमित यादव, हर्षित राज, लक्ष्मी श्रीनिवासन, अतिंद्रपाल सिंह, जया मित्रा, राज परब, अशरफ जमाल, आसिफ खान, मनीष कुमार यादव, सौम्य पाराशर, नवीन कुमार प्रभाकर, लेज़ो, संजय डे, अहमद ज़मान, मोहसिन जाबिर, सबीना, सुरेश उप्पलपति, भास्कर दासगुप्ता, प्रद्युत कुमार, साई सिंधुजा, स्वप्निल डे, सूरज, अपराजित वर्की, ब्रेंडन जोसेफ डिसूजा, ज़ैनब जाबरी, तनय अरोड़ा, ज्योति सिंह, एम. मित्रा, आश्रय आगूर, इमरान, डॉ. आनंद कुलकर्णी, सागर कुमार, संदीप बानिक, मोहम्मद सलमान, साक्षी, नवांशु वाधवानी, अरविंद भानुमूर्ति, धीरेन माहेश्वरी, संजीव मेनन, अंजलि दांडेकर, फरीना अली कुरबरवाला, अबीरा दुबे, रमेश झा, नम्रता, प्रणव कुमार, अमर नाथ, आंचल, साहिबा लाल, जुगराज सिंह, नागेश हेब्बर, आशुतोष म्हापने, साई कृष्णा, दीपम गुप्ता, अंजू चौहान, सिद्धार्थ जैन, अवनीश दुरेहा, वरुन सिंघल, अक्षय, साईनाथ जाधव, श्रेयस सिंह, रंजीत समद, विनी नायर, वत्सल मिश्रा, आदित्य चौधरी, जसवीन, प्रदीप, नीलेश वैरागड़े, मनोहर राज, तान्या धीर, शालीन कुमार शर्मा, प्रशांत कल्वापल्ले, आशुतोष झा, आरोन डिसूजा, शक्ति वर्मा, संयुक्ता, पंत, अश्विनी, फिरदौस कुरैशी, सोहम जोशी, अंकिता बॉस्को, अर्जुन कलूरी, रोहित शर्मा, बेट्टी राचेल मैथ्यू, सुशांत टुडू, प्रदीप कुमार पुनिया, दिलीप कुमार यादव, नेहा खान, ओंकार , वंदना भल्ला, सुरेंद्र कुमार, संजय चाको, अब्दुल्ला, आयुष गर्ग, मुकर्रम सुल्तान, अभिषेक भाटिया, ताजुद्दीन खान, विश्वास देशपांडे, मोहम्मद अशरफ, जयती सूद, आदित्य गर्ग, नितिन जोशी, पार्थ पटशानी, एंटोन विनी, सागर राउत, विवेक चांडक, दीप चुडासमा, खुशबू मटवानी, वीरेंद्र बग्गा और एनएल सेना के अन्य सदस्यों के सहयोग के कारण संभव हो पाया है.
Also Read
-
‘We’re Indians or not?’: Pune Muslim voters on hate speech, targeted crime, political representation
-
BJP’s ‘Bangladeshi immigrants’ claim in Jharkhand: Real issue or rhetoric?
-
Newsance 274: From ‘vote jihad’ to land grabs, BJP and Godi’s playbook returns
-
BJP’s Ashish Shelar on how ‘arrogance’ and ‘lethargy’ cost the party in the Lok Sabha
-
Two days before polls, BJP and MVA battle it out in front-page ads