Khabar Baazi

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक

भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर हैंडल बुधवार सुबह हैक हो गया. हैकर ने अकाउंट का नाम बदलकर ‘एलन मस्क’ कर दिया है. हैक हुए अकाउंट से कुछ ट्वीट भी किए गए हैं.

हालांकि कुछ ही देर में ट्विटर अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया. मंत्रालय ने एक ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, “अकाउंट अब रिस्टोर हो चुका है.” साथ ही जो कुछ ट्वीट हैक अकाउंट से किए गए थे वो भी हटा दिए गए हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था. वहीं इससे पहले आईसीडब्ल्यू और आईएमए समेत कई संस्थानों का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था.

Also Read: मोदी बनाम मनमोहन कार्यकाल: लोक कल्याण का किसने किया बेहतर काम?

Also Read: केशव प्रसाद मौर्य ने बीच में ही छोड़ा बीबीसी का इंटरव्यू, पत्रकार को कहा एजेंट