Khabar Baazi

सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग मौजूद थे.

यह दुर्घटना तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुई. भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया कि सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की मौत हुई है. जबकि उनके साथ मौजूद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीडीएस रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे. न्यूज18 की खबर के अनुसार, सीडीएस को स्टाफ कॉलेज में 2:45 बजे एक लेक्चर देना था. लैंडिंग से पहले ही उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस, उनकी पत्नी के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लीडर, लेफ्टिनेंट हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र सिंह, एल/एनके विवेक कुमार, एल/एनके बी. साई तेजा और एचएवी सतपाल सवार थे. वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) बैठक बुलाई गई है. जिसमें प्रधानमंत्री के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे.

बता दें कि बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस थे. उनकी नियुक्ति जनवरी 2020 में हुई थी. इस दुर्घटना पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में बयान देंगे.

Also Read: रेल के पुल से सेना पाटेगी सिविल-सेना की खाई