News Potli

न्यूज़ पोटली 188: चक्रवाती तूफान ‘जवाद’, कोनिजेती रोसैया का निधन और ओमिक्रॉन

कानपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के डर से डॉक्टर सुशील सिंह ने की अपनी पत्नी और बेटे-बेटी की हत्या. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'जवाद' के खतरे को देखते हुए रेलवे ने रद्द की लगभग 75 से अधिक ट्रेने, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल कोनिजेती रोसैया का शनिवार को 88 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर में सात दिसंबर को प्रस्तावित खाद कारखाना के लोकार्पण समारोह के चलते सीबीएसई टर्म-1 की परीक्षाओं के केंद्र में बदलाव और पाकिस्तान ने भारत को अपने यहां से होकर अफगानिस्तान को मदद भेजने की दी इजाजत.

होस्ट- शिवांगी सक्सेना

प्रोड्यूसर- तहरीम रौशन

एडिटिंग- दिपांशु बिष्ट