Saransh

एनएल सारांश: आकासा एयरलाइन के जरिए आसमान में उड़ने की तैयारी में राकेश झुनझुनवाला

भारत में तेजी से बढ़ते एयरलाइंस व्यवसाय के बीच एक नए खिलाड़ी के तौर पर राकेश झुनझुनवाला की एंट्री हुई है. भारत के वारेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला इंडिगो एयरलाइन के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे के साथ इस एयरलाइन का शुरुआत कर रहे है.

कंपनी ने अपने परिचालन की शुरुआत करने के लिए हाल ही में बोइंग को 70 विमानों का आर्डर दिया है. भारत सरकार से एनओसी मिलने के बाद अब साल 2022 की गर्मियों से कंपनी काम करना शुरु कर देगी.

एनएल सारांश के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि कौन हैं राकेश झुनझुनवाला, क्या है उनकी आकासा एयरलाइन और शेयर बाजार से राकेश झुनझुनवाला कितना कामते हैं.

देखिए पूरा वीडियो.

Also Read: एनएल एक्सक्लूज़िव: रेल मंत्री के हवाई शौक

Also Read: सुशांत मास्टर की अशांत पाठशाला