Khabar Baazi

रिपब्लिक टीवी ने तालिबान प्रमुख के बेटे की जगह दिखाई बसपा नेता की तस्वीर

रिपब्लिक टीवी ने मंगलवार को "पूछता हैं भारत" कार्यक्रम में एक बार फिर बड़ी गलती कर दी है. दरअसल टीवी चैनल पर तालिबान को लेकर एक शो किया गया था. शो के दौरान एंकर ऐश्वर्या कपूर जब तालिबान के नेताओं की बात करते हैं तो स्क्रीन पर उनकी तस्वीरें फ्लैश होती हैं. इस दौरान शो में तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब की जगह बहुजन समाज पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया.

जब एंकर ऐश्वर्या कपूर मुल्ला याकूब के बारे में बात कर रहे थे तब बसपा नेता की यह तस्वीर दिखाई जा रही थी. हालांकि बाद में चैनल ने इस गलती को ठीक कर लिया, और अपने यूट्यूब चैनल से उनकी तस्वीर को हटा दिया.

Also Read: मीडिया से क्यों गायब हैं करनाल में किसानों के सिर फटने की खबरें!

Also Read: पाठकों से छल: कैसे भारत के अखबार और पत्रिकाएं विज्ञापनों को खबरों की तरह दिखाते हैं