Media

भारत समाचार के दफ्तर, मुख्य संपादक और स्टेट एडिटर के घर आईटी का छापा

आयकर विभाग देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी कर रहा है. दैनिक भास्कर के दफ्तरों के बाद अब लखनऊ में स्थित भारत समाचार के दफ्तर, चैनल के मुख्य संपादक बृजेश मिश्रा और स्टेट एडिटर वीरेंद्र सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई है.

इस छापेमारी पर चैनल के मुख्य संपादक बृजेश मिश्रा ने कहा, “उत्पीड़न के उद्देश्य से छापेमारी की जा रही है लेकिन भारत समाचार सच के साथ खड़ा है.”

समाचार के दफ्तर और संपादक के घर पर हुई छापेमारी पर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसकी निंदा करता हूं. यह मीडिया की आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है.”

एनडीटीवी के पत्रकार अलोक पांडे ने ट्वीट करते हुए लिखा, 6-7 अधिकारी कुछ कागजात लेकर चैनल में पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि चैनल का प्रसारण निर्बाध है.

बता दें कि कल देर रात से ही देश के अलग-अलग राज्यों में दैनिक भास्कर के कार्यालयों पर भी रेड की जा रही है. यह रेड भोपाल, इंदौर, नोएडा, मुंबई, जयपुर और अहमदाबाद दफ्तरों के साथ-साथ अखबार के मालिकों के घर पर भी की जा रही है.

Also Read: दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

Also Read: अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच योगी सरकार ने टीवी चैनलों को दिया 160 करोड़ का विज्ञापन