Khabar Baazi

जासूसी के आरोपी पत्रकार राजीव शर्मा की जमानत याचिका खारिज

चीनी खुफिया अधिकारियों को गोपनीय एवं संवेदनशील जानकारी देने के मामले में दिल्ली की अदालत ने पत्रकार राजीव शर्मा की जमानत याचिका खारिज कर दिया.

जज धर्मेंद्र राणा ने कहा, “राजीव शर्मा के खिलाफ लगे आरोप गंभीर है. जांच एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है क्योंकि पैसे के लेन-देन को ट्रैक किया जाना बाकी है. इसलिए इस मौके पर जमानत देना न्याय के हित में नहीं है.”

बता दें कि ईडी द्वारा तीन जुलाई को कथित तौर पर पैसे के बदले संवेदनशील जानकारी लीक करने से जुड़े मामले की जांच के बाद पुलिस ने स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया था.

ईडी का यह केस दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है. पुलिस ने यह केस पिछले साल 14 सितंबर को शासकीय गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया था.

हालांकि 4 दिंसबर को ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने राजीव शर्मा को जमानत दे दी थी.

***

पत्रकार राजीव शर्मा की गिरफ्तारी पर पढ़िए हमारी यह खास रिपोर्ट - पत्रकार या जासूस: आखिर वो दस्तावेज क्या हैं और कौन उन्हें दे रहा था?

Also Read: ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

Also Read: ‘सुल्ली डील्स’: पत्रकार फातिमा खान का फोटो और नाम इस्तेमाल करने पर एडिटर्स गिल्ड ने जारी किया बयान