Khabar Baazi

बीबीसी और द गार्डियन समेत कई मीडिया संस्थानों की वेबसाइट अचानक हुई डाउन

द फाइनेंशियल टाइम्स, द गार्डियन, द न्यूयॉर्क टाइम्स, ब्लूमबर्ग, बीबीसी और सीएनएन जैसे बड़े मीडिया संस्थानों की वेबसाइट आज क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोवाइडर में आई दिक्कत के कारण बंद हो गईं. यह दिक्कत अमेज़न और रेडिट जैसी वेबसाइट्स के साथ भी रही.

न्यूजवीक ने कहा कि दिक्कत किस तरफ से आई है इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया, नॉर्थ अमेरिका, यूके, यूरोप और चाइना में इस तरह की दिक्कतों का सामना मीडिया हाउस को करना पड़ा है.

एनडीटीवी और बीबीसी की खबर के मुताबिक, यह वेबसाइट बंद क्लाउड कंप्यूटिंग प्रोवाइडर ‘फ़ास्टली’ में तकनीकी समस्या के कारण हुई. जिससे कई अहम वेबसाइट्स को सपोर्ट मिलता है.

द गार्डियन के टेक्नोलॉजी संवाददाता एलेक्स हेरेन ने भी ट्वीट कर क्लाउड कंप्यूटिंग की वजह को बताया.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, फास्टली कंपनी ने तकनीकी समस्या को पहचान कर दूर कर लिया है.

Also Read: एनएल एक्सक्लूसिव: ‘हमारी मजबूरी की रोटियां खाईं मीडिया वालों ने’

Also Read: मीडिया के सामने अपनी साख बचाने का संकट!