Khabar Baazi

कश्मीर के शोपियां में अतिक्रमण हटाने के दौरान पांच पत्रकारों सहित 18 लोगों के साथ मारपीट

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक जंगल में अतिक्रमण हटाने के दौरान पांच पत्रकारों सहित, 18 लोगों के साथ मारपीट की गई.

फ्री प्रेस कश्मीर की रिपोर्ट के अनुसार, घायल होने वाले पत्रकारों में, एजाज अहमद डार (जी न्यूज), इरशाद अहमद (न्यूज़18), शाहिद (ईटीवी भारत), नजीर वानी (पंजाब केसरी) और फिरदौस अहमद (न्यूज नेशन) के नाम शामिल हैं.

बता दें कि यह घटना ज़मपाथरी के ऊपरी इलाके में हुई, जब वहां मौजूद गुर्जर समुदाय के सदस्यों ने कथित तौर पर बेदखल किए जाने का विरोध किया. गुर्जर समुदाय के सदस्यों ने फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए कहा की वे स्थायी निवासी नहीं थे और वहां अपने मवेशियों को चराने के लिए अस्थाई घर में रहते थे.

पीड़ित लोगों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम से पहले उन्हें इसकी कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई और विरोध प्रदर्शन करने पर अधिकारियों द्वारा उन्हें पीटा गया.

इस पूरी घटना पर अधिकारियों का कहना है कि एक नियमित अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी था, जब गुर्जर समुदाय के सदस्य वहां इकट्ठा हुए और उन पर हमला हुआ. साथ ही मौके पर रिपोर्ट कर रहे पत्रकार भी इस घटना का शिकार हो गए. अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि पत्रकारों के अलावा कम से कम 10 वन कर्मचारी भी इस घटना में घायल हुए.

Also Read: ट्विटर ने संबित पात्रा के बाद अब पांच अन्य बीजेपी नेताओं के ट्वीट पर ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का टैग लगाया

Also Read: उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक राघवेंद्र सिंह के सहयोगियों ने पत्रकार को पीटा