Khabar Baazi

दैनिक भास्कर अगर चाह जाए तो 4 राज्यों के 8 डॉक्टर एक ही जुबान बोलने लगें

देश के सबसे बड़े अखबारों में से एक दैनिक भास्कर के चार अलग-अलग प्रदेश के एडिशन में एक ही खबर सिर्फ डॉक्टर्स के चेहरे बदलकर चलाई अलग.

दैनिक भास्कर के रतलाम, कोटा, जयपुर और चंडीगढ़ संस्करण में कोविड के रोकथाम को लेकर एक खबर प्रकाशित हुई. “जन संकल्प से हारेगा कोरोना” नाम के इस खास कैटेगरी में कैसे खुद को स्वस्थ रखें, इसको लेकर जानकारी दी गई है.

हौरानी की बात यह हैं कि चारों अलग-अलग संस्करण में इस खबर की हेडलाइन, सब हेडलाइन, सवाल-जवाब और पूरी खबर एक सी है. फर्क के नाम पर हर संस्करण में डॉक्टर्स की फोटो अलग छाप दी गई है.

वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने सभी संस्करणों में छपी इस खबर की फोटो को ट्वीट पर शेयर करते हुए दैनिक भास्कर से सवाल पूछा है. जिसके बाद अन्य लोगों ने भी इस खबर की विश्वसनीयता को लेकर सवाल खड़ा किया है.

गौरतलब हैं कि अखबार हर दिन कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए विशेषज्ञों से बातचीत प्रकाशित करता हैं जिसके तहत ही यह बातचीत में प्रकाशित की गई है. लेकिन जिस खबर की बात हो रही है उसमें 8 अलगअलग डॉक्टरों के बयान एक समान हैं.

***

सुनिए न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी का रोजाना खबरों का पॉडकास्ट: न्यूज़ पोटली