Newslaundry Hindi
कल्पनाओं से भरी हुई है पत्रकार मनदीप पुनिया पर दर्ज हुई दिल्ली पुलिस की एफआईआर
कारवां पत्रिका और जनपथ वेबसाइट के लिए बीते दो महीने से लगातार किसान आंदोलन पर रिपोर्ट करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को 31 जनवरी की दोपहर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. उन्हें 30 जनवरी की शाम सिंघु बॉर्डर पर खबर करने के दौरान दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुनिया के अलावा ‘ऑनलाइन न्यूज इंडिया’ वेबसाइट से जुड़े पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया था. हालांकि उन्हें रिहा कर दिया गया है.
पुनिया पर पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने और सरकारी कामकाज में बांधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
मनदीप पर दर्ज एफआईआर पर उनकी पत्नी लीलाश्री कहती हैं, ‘‘आप मनदीप की गिरफ्तारी वाला वीडियो देखें, उसमें मनदीप पुलिस वालों से नहीं लड़ रहा है बल्कि पुलिस वाले उसे इधर से उधर खींच रहे हैं. दरअसल उसे अपने काम की सजा मिल रही है. वो लगातार दो महीने से किसानों की आवाज़ जनता तक पहुंचा रहा था. बीते कुछ सालों से लगातार उन पत्रकारों को परेशान किया जाने लगा है जो सरकार से सवाल करते हैं. उन्हें उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाते हैं. लेकिन आखिर कब तक लोग चुप रहेंगे?’’
रात भर पुलिस ने नहीं बताया मनदीप और धमेंद्र कहां हैं.
सिंघु बॉर्डर पर मनदीप और पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को शाम सात बजे के करीब हिरासत में लिया गया था. हालांकि सुबह के करीब पांच बजे धर्मेंद्र को अंडरटेकिंग लेकर छोड़ दिया गया. अंडरटेकिंग में उनसे लिखवाया गया कि आगे से वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे यानी पुलिस के काम में बांधा नहीं पहुंचाएंगे.
हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर कई पत्रकार, मनदीप और धमेंद्र के दोस्त शनिवार की शाम अलीपुर थाने पहुंचे. सिंघु बॉर्डर, अलीपुर थाने के अंतर्गत ही आता है. थाने में महज तीन पुलिसकर्मी थे. यहां के ज्यादातर पुलिसकर्मी सिंघु बॉर्डर पर तैनात हैं. यहां मौजूद अधिकारियों ने मनदीप और धर्मेंद्र की कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाने के लिए बंदी गृह तक दिखाया. वहां ये दोनों नहीं थे. हालांकि जानकारी यही आ रही थी कि अलीपुर थाने में ही दोनों को लाया गया है.
रात दो बजे के करीब जानकारी सामने आई कि मनदीप पर अलीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. हालांकि इसकी भी जानकारी यहां के पुलिस वालों ने हमें नहीं दी. काफी इंतज़ार करने के बाद हमें बस इतनी जानकारी मिली की मनदीप पुनिया पर एक एफआईआर दर्ज हुई है जिसका नंबर 52/21 है. उन पर पुलिस के काम में बांधा पहुंचाने, अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 186, 353, 332 और 34 में मामला दर्ज किया गया है.
मनदीप और धर्मेंद्र कहां है? इस बात की जानकारी कोई भी अधिकारी देने को राजी नहीं थे. दोनों के साथी सिंघु बॉर्डर के आसपास के थानों में देर रात तक भटकते रहे, लेकिन इन दोनों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई.
16 घंटे बाद मिली जानकारी
मनदीप और धर्मेंद्र को लेकर उनके तमाम साथी परेशान थे, लेकिन कोई सूचना नहीं मिल रही थी.
सुबह के करीब आठ बजे खबर आई कि धर्मेंद्र सिंह को छोड़ दिया गया है. न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए धर्मेंद्र ने खुद के बाहर होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया, ‘‘मुझसे एक अंडरटेकिंग लिखवाया गया है कि मैं आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगा.’’ मनदीप को लेकर धर्मेंद्र ने बताया कि मैं पहली बार मनदीप से थाने में ही मिला था.
एक फरवरी को एक वीडियो बनाकर धर्मेंद्र ने पूरे मामले की जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया, ''सिंधु बॉर्डर की तरफ काम करके लौट रहे मज़दूरों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई थी. उसी को मैं रिकॉर्ड कर रहा था. तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और मेरा फोन तोड़ दिया गया. जबकि मैं अपना आईडी कार्ड दिखा रहा था. बगल में खड़े मनदीप ने कहा कि आप एक पत्रकार के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं तो मेरे साथ मनदीप को भी पुलिस अपने कब्जे में ले ली.''
मनदीप और धर्मेंद्र को हिरासत में लिए जाने की जानकारी करीब 13 घंटे बाद चली. धर्मेंद्र लौट आए हैं, लेकिन मनदीप कहां हैं इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला था. सुबह दस बजे मनदीप के दोस्त एक बार फिर अलीपुर थाने पहुंचे. वहां पहली बार इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कोई सूचना दी.
एफआईआर नंबर 52/21 के जांच अधिकारी सुरेंद्र मलिक से यहां हमारी मुलाकात हुई. न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए मलिक ने जानकारी दी, ‘‘मनदीप को समयपुर बादली थाने में रखा गया है. उनकी पत्नी को इसकी जानकारी हमने दी. वो थोड़ी देर में आ रही हैं. उनसे कपड़े लेकर हम मनदीप को रोहिणी कोर्ट में दोपहर दो बजे पेश करेंगे.’’
थोड़ी देर बाद ही मनदीप की पत्नी लीलाश्री अलीपुर थाने के बाहर पहुंच गईं. वहां से तमाम लोग समयपुर बादली थाने के लिए निकले. वहां किसी को भी मनदीप से मिलने नहीं दिया गया. सब बाहर खड़े होकर मिलने का इंतज़ार कर रहे थे तभी एक जिप्सी तेज रफ्तार से निकली, जिसमें मनदीप था. अपने साथियों को देखकर मुस्कराते हुए उसने मुट्ठी बांध ली. 17 घंटे बाद मनदीप के दोस्तों ने उसे देखा था.
यहां हमारी बातचीत मनदीप की पत्नी लीलाश्री से हुई. लीलाश्री बताती हैं, ‘‘सुबह के 10 बजे सुरेंद्र मलिक का मेरे पास फोन आया कि आप मनदीप के लिए कुछ कपड़े दे जाइये. मनदीप को पुलिस पकड़कर ले गई है, इसकी जानकारी मुझे शाम में ही मिल गई थी, लेकिन उसे रखा कहां गया है इसकी कोई सूचना नहीं थी. उसके दोस्तों के संपर्क में मैं रातभर रही. वे लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन पता नहीं लग पाया कि वो कहां और किस हाल में हैं. मैं सुबह-सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए निकल गई. रास्ते में मुझे सुरेंद्र मलिक का फोन आया. करीब 18 घंटे बाद मैं उसे अभी देख पाई जब उसे गाड़ी में लेकर जा रहे थे. मैं जब से आई हूं पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांग रही हूं, लेकिन नहीं दिया जा रहा है. उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है. ये सब क्या है?
बिना वकील के कोर्ट में हुई पेशी
समयपुर बादली थाने की पुलिस ने बताया कि मनदीप को रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे हैं. वहां 2 बजे उन्हें पेश किया जाएगा, लेकिन पुलिस तिहाड़ कोर्ट कॉम्प्लेक्स-2 लेकर पहुंच गई. वहां डिफेंस के वकील के पहुंचने से पहले ही कोर्ट में पेश कर दिया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
मनदीप को पत्नी लीला को तिहाड़ कोर्ट ले जाने की जानकारी थोड़ी देर बाद मिली. वो तिहाड़ पहुंचीं तब पुलिस मनदीप को कोर्ट के अंदर लेकर जा रही थी. वो कहती हैं, ‘‘हमें रोहिणी कोर्ट बताकर पुलिस तिहाड़ लेकर चली आई. दो बजे पेश करने की बात की गई थी. हमारे वकील पहुंचते उससे पहले ही कोर्ट में लेकर चली गई. आखिर ये सब छल क्यों? उसे जेल भेजने की इतनी जल्दबाजी क्यों है.’’
न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए मनदीप के वकील सारिम नवेद ने बताया, ‘‘हमें सूचना दी गई थी कि मनदीप को दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. हम अपने कागज तैयार कर दो बजे से पहले ही कोर्ट पहुंच गए. हमारे पहुंचने से पहले ही उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बिना डिफेंस के वकील के कोर्ट में पेश करना गलत है. यह आरोपी का हक़ होता है कि पेशी के वक़्त उसका वकील मौजूद रहे. हालांकि हमने जमानत के लिए आवदेन दे दिया है जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी.’’
कल्पनाओं से भरी मनदीप पर दर्ज एफआईआर
मनदीप पुनिया पर दर्ज एफआईआर कल्पनाओं से भरी हुई है. यह एफआईआर इंस्पेक्टर आदित्य रंजन द्वारा कराई गई है. आदित्य अलीपुर थाने में ही तैनात हैं.
अपनी शिकायत में पुलिस अधिकारी आदित्य रंजन लिखते हैं, ‘‘स्थानीय निवासियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प को ध्यान में रखते हुए किसानों के प्रदर्शन स्थल के चारों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे. किसी भी व्यक्ति को उनकी तरफ आना जाना मना था. प्रदर्शनकारी शुरुआत से इस व्यवस्था से नाखुश थे. उनके वॉलियंटर्स बार-बार बैरिकेड को क्रास करने की कोशिश कर रहे थे. बार-बार उन्हें समझाकर वापस किया जा रहा था. उन्होंने कई दफा बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे हर बार विफल रहे.’’
आगे लिखा गया है, ‘‘शाम करीब 6:30 बजे प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने एक बार फिर बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया और बैरिकेड पर तैनात पुलिस बल के साथ चिपट गए. उन्हें समझाने का हर संभव प्रयास विफल साबित हुआ. इसी बीच एक शख्स जो कि कॉस्टेबल राजकुमार के साथ चिपटा हुआ था उसे खींचकर प्रदर्शन स्थल की तरफ लेकर जाने लगा. जिसे छुड़ाने की कोशिश की गई तो प्रदर्शनकारी और उग्र होते गए. बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी गई और मिमिमल फाॅर्स का इस्तेमाल कर हालात को काबू में किया गया. बाकी लोग प्रदर्शन स्थल की तरफ भाग गए लेकिन एक शख्स जिसने राजकुमार को खींचने की कोशिश की थी सड़क पर नाले में गिर गया जिसे पुलिस के जवानों ने काबू किया जिसका नाम मनदीप पता चला.’’
हालांकि इस घटना की आंखों देखी बताने वाले पत्रकारों और हिरासत में लिए जाने के वक़्त के वीडियो से पुलिस की ये एफआईआर बिलकुल मेल नहीं खाती है.
घटना के वक़्त वहां मौजूद रहे हरदीप सिंह न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए कहते हैं, ‘‘किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी इसीलिए तकरीबन सभी पत्रकार वहीं मौजूद थे. हम लोग थोड़ी ही दूरी पर खड़े थे. इतने में हल्ले-गुल्ले की आवाज़ सुनाई दी. हम बॉर्डर की तरफ भागकर गए तब तक एक नौजवान को खींचकर ले जा चुके थे तो हमने पता करने की कोशिश की कि ये नौजवान कौन है. हमारे एक साथी वहां पहले से मौजूद थे उन्होंने तब वीडियो बना ली थी. हमने उस वीडियो को देखा तो वो मनदीप पुनिया थे. लगातार इस संघर्ष को वो कवर कर रहा है. उससे पहले एक और नौजवान को पुलिस लेकर चली गई थी जिसका नाम धर्मेंद्र था. तब वहां पर जो अधिकारी थे उनसे हमने जानकारी लेने की कोशिश की कि हमारे साथी पत्रकार है हमने उनकी पहचान कर ली है. वो कहां हैं. आप उन्हें क्यों नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने हमें कोई जानकारी नहीं दी.’’
मनदीप और धमेंद्र सिंह ने क्या किया था कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस सवाल के जवाब में हरदीप सिंह कहते हैं, ‘‘उन्होंने क्या किया था इसका साफ तौर पर पता नहीं चल सका, लेकिन वहां लोकल लोग बॉर्डर से आगे जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस और अर्धसैनिक बल के जो लोग वहां तैनात हैं उन्होंने साफ तौर पर बॉर्डर को बंद कर दिया है. लोगों को आने जाने में दिक्कत आ रही थी. इसी की वे दोनों वीडियो बना रहे थे. वहां जो लोग खड़े थे उनसे हमें ये बात पता चली. इसी बात पर पुलिस ने उन्हें खींच लिया.’’
अव्वल तो एफआईआर में मनदीप को पुलिस ने पत्रकार ही नहीं माना है उन्हें प्रदर्शनकारी बताया गया है. जबकि मनदीप बीते तीन साल में सैकड़ों ग्राउंड रिपोर्ट अलग-अलग वेबसाइड पर लिख चुके हैं. जो आरोप लगे हैं उसके मुताबिक, मनदीप पुलिसकर्मी को खींचकर ले जा रहे थे. बाकी प्रदर्शनकारी भाग गए और मनदीप नाले में गिर गए. वहां से उन्हें काबू में किया गया.
पत्रकारों द्वारा मनदीप पुनिया को हिरासत में लेते जाने के वक़्त का वीडियो में साफ दिख रहा है कि मनदीप को बैरिकेड के पास से कई पुलिस वाले मिलकर घसीटकर ले जा रहे हैं. अगर नाले में गिरे होते तो शरीर का कोई हिस्सा तो भींगा होता. वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आता. पूरी रात मनदीप उसी कपड़े में थे तो क्या पुलिस भींगा हुआ कपड़ा पहने दी?
वहां मौजूद जो पत्रकार उस वक़्त का वीडियो बना रहे थे उनके पास नाले से पकड़ते हुए का वीडियो तो नहीं है. उन्होंने देखा तक नहीं कि पुलिस ने उन्हें नाले में से काबू किया. अगर मनदीप को नाले में काबू किया गया तो धर्मेंद्र को क्यों हिरासत में लिया गया? देर रात तक उन्हें थाने में रखा गया. उन्होंने क्या किया था?
मनदीप को हिरासत में लेते वक़्त दिल्ली पुलिस के कई जवान और अर्धसैनिक बल के जवान नजर आ रहे हैं. पुलिस के दावे के मुताबिक उस वक़्त कई प्रदर्शनकारी बेरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. अधिकारियों से चिपट गए थे. मिनिमल फ़ोर्स का इस्तेमाल भी किया गया. ऐसे में सिर्फ मनदीप को ही पुलिस पकड़ पाई वो भी तब तक जब वो नाले में गिर गए. बाकी सभी लोग भाग गए. ऐसे कैसे मुमकिन है. सब भाग जाए और एक शख्स जो नाले में गिरे उसे पुलिस कथित तौर पर काबू कर पाए.
जब ये बैरिकेड पुलिस ने 'स्थानीय' लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प ना हो इसके लिए लगाया है तो सबसे बड़ा सवाल प्रदर्शनकारी क्यों बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करेंगे. वे अपना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये कुछ सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस को देना चाहिए.
न्यूजलॉन्ड्री ने इस मामले को लेकर कई पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सुरेंद्र मालिक भी इस एफआईआर में किए गए दावों को लेकर उठते सवाल पर कोई जवाब नहीं देते हैं. पुलिस की तरफ से इस मामले पर बस इतना ही बयान आया कि पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बांधा पहुंचाने को लेकर मनदीप पुनिया पर एफआईआर दर्ज की गई है.
कारवां पत्रिका और जनपथ वेबसाइट के लिए बीते दो महीने से लगातार किसान आंदोलन पर रिपोर्ट करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मनदीप पुनिया को 31 जनवरी की दोपहर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया. उन्हें 30 जनवरी की शाम सिंघु बॉर्डर पर खबर करने के दौरान दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुनिया के अलावा ‘ऑनलाइन न्यूज इंडिया’ वेबसाइट से जुड़े पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को भी हिरासत में लिया था. हालांकि उन्हें रिहा कर दिया गया है.
पुनिया पर पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने और सरकारी कामकाज में बांधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
मनदीप पर दर्ज एफआईआर पर उनकी पत्नी लीलाश्री कहती हैं, ‘‘आप मनदीप की गिरफ्तारी वाला वीडियो देखें, उसमें मनदीप पुलिस वालों से नहीं लड़ रहा है बल्कि पुलिस वाले उसे इधर से उधर खींच रहे हैं. दरअसल उसे अपने काम की सजा मिल रही है. वो लगातार दो महीने से किसानों की आवाज़ जनता तक पहुंचा रहा था. बीते कुछ सालों से लगातार उन पत्रकारों को परेशान किया जाने लगा है जो सरकार से सवाल करते हैं. उन्हें उनकी जिम्मेदारी की याद दिलाते हैं. लेकिन आखिर कब तक लोग चुप रहेंगे?’’
रात भर पुलिस ने नहीं बताया मनदीप और धमेंद्र कहां हैं.
सिंघु बॉर्डर पर मनदीप और पत्रकार धर्मेंद्र सिंह को शाम सात बजे के करीब हिरासत में लिया गया था. हालांकि सुबह के करीब पांच बजे धर्मेंद्र को अंडरटेकिंग लेकर छोड़ दिया गया. अंडरटेकिंग में उनसे लिखवाया गया कि आगे से वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे यानी पुलिस के काम में बांधा नहीं पहुंचाएंगे.
हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलने पर कई पत्रकार, मनदीप और धमेंद्र के दोस्त शनिवार की शाम अलीपुर थाने पहुंचे. सिंघु बॉर्डर, अलीपुर थाने के अंतर्गत ही आता है. थाने में महज तीन पुलिसकर्मी थे. यहां के ज्यादातर पुलिसकर्मी सिंघु बॉर्डर पर तैनात हैं. यहां मौजूद अधिकारियों ने मनदीप और धर्मेंद्र की कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाने के लिए बंदी गृह तक दिखाया. वहां ये दोनों नहीं थे. हालांकि जानकारी यही आ रही थी कि अलीपुर थाने में ही दोनों को लाया गया है.
रात दो बजे के करीब जानकारी सामने आई कि मनदीप पर अलीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. हालांकि इसकी भी जानकारी यहां के पुलिस वालों ने हमें नहीं दी. काफी इंतज़ार करने के बाद हमें बस इतनी जानकारी मिली की मनदीप पुनिया पर एक एफआईआर दर्ज हुई है जिसका नंबर 52/21 है. उन पर पुलिस के काम में बांधा पहुंचाने, अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आईपीसी की धारा 186, 353, 332 और 34 में मामला दर्ज किया गया है.
मनदीप और धर्मेंद्र कहां है? इस बात की जानकारी कोई भी अधिकारी देने को राजी नहीं थे. दोनों के साथी सिंघु बॉर्डर के आसपास के थानों में देर रात तक भटकते रहे, लेकिन इन दोनों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई.
16 घंटे बाद मिली जानकारी
मनदीप और धर्मेंद्र को लेकर उनके तमाम साथी परेशान थे, लेकिन कोई सूचना नहीं मिल रही थी.
सुबह के करीब आठ बजे खबर आई कि धर्मेंद्र सिंह को छोड़ दिया गया है. न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए धर्मेंद्र ने खुद के बाहर होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया, ‘‘मुझसे एक अंडरटेकिंग लिखवाया गया है कि मैं आगे से ऐसा कुछ नहीं करूंगा.’’ मनदीप को लेकर धर्मेंद्र ने बताया कि मैं पहली बार मनदीप से थाने में ही मिला था.
एक फरवरी को एक वीडियो बनाकर धर्मेंद्र ने पूरे मामले की जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया, ''सिंधु बॉर्डर की तरफ काम करके लौट रहे मज़दूरों और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई थी. उसी को मैं रिकॉर्ड कर रहा था. तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और मेरा फोन तोड़ दिया गया. जबकि मैं अपना आईडी कार्ड दिखा रहा था. बगल में खड़े मनदीप ने कहा कि आप एक पत्रकार के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं तो मेरे साथ मनदीप को भी पुलिस अपने कब्जे में ले ली.''
मनदीप और धर्मेंद्र को हिरासत में लिए जाने की जानकारी करीब 13 घंटे बाद चली. धर्मेंद्र लौट आए हैं, लेकिन मनदीप कहां हैं इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिला था. सुबह दस बजे मनदीप के दोस्त एक बार फिर अलीपुर थाने पहुंचे. वहां पहली बार इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कोई सूचना दी.
एफआईआर नंबर 52/21 के जांच अधिकारी सुरेंद्र मलिक से यहां हमारी मुलाकात हुई. न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए मलिक ने जानकारी दी, ‘‘मनदीप को समयपुर बादली थाने में रखा गया है. उनकी पत्नी को इसकी जानकारी हमने दी. वो थोड़ी देर में आ रही हैं. उनसे कपड़े लेकर हम मनदीप को रोहिणी कोर्ट में दोपहर दो बजे पेश करेंगे.’’
थोड़ी देर बाद ही मनदीप की पत्नी लीलाश्री अलीपुर थाने के बाहर पहुंच गईं. वहां से तमाम लोग समयपुर बादली थाने के लिए निकले. वहां किसी को भी मनदीप से मिलने नहीं दिया गया. सब बाहर खड़े होकर मिलने का इंतज़ार कर रहे थे तभी एक जिप्सी तेज रफ्तार से निकली, जिसमें मनदीप था. अपने साथियों को देखकर मुस्कराते हुए उसने मुट्ठी बांध ली. 17 घंटे बाद मनदीप के दोस्तों ने उसे देखा था.
यहां हमारी बातचीत मनदीप की पत्नी लीलाश्री से हुई. लीलाश्री बताती हैं, ‘‘सुबह के 10 बजे सुरेंद्र मलिक का मेरे पास फोन आया कि आप मनदीप के लिए कुछ कपड़े दे जाइये. मनदीप को पुलिस पकड़कर ले गई है, इसकी जानकारी मुझे शाम में ही मिल गई थी, लेकिन उसे रखा कहां गया है इसकी कोई सूचना नहीं थी. उसके दोस्तों के संपर्क में मैं रातभर रही. वे लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन पता नहीं लग पाया कि वो कहां और किस हाल में हैं. मैं सुबह-सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए निकल गई. रास्ते में मुझे सुरेंद्र मलिक का फोन आया. करीब 18 घंटे बाद मैं उसे अभी देख पाई जब उसे गाड़ी में लेकर जा रहे थे. मैं जब से आई हूं पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांग रही हूं, लेकिन नहीं दिया जा रहा है. उससे मिलने नहीं दिया जा रहा है. ये सब क्या है?
बिना वकील के कोर्ट में हुई पेशी
समयपुर बादली थाने की पुलिस ने बताया कि मनदीप को रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे हैं. वहां 2 बजे उन्हें पेश किया जाएगा, लेकिन पुलिस तिहाड़ कोर्ट कॉम्प्लेक्स-2 लेकर पहुंच गई. वहां डिफेंस के वकील के पहुंचने से पहले ही कोर्ट में पेश कर दिया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
मनदीप को पत्नी लीला को तिहाड़ कोर्ट ले जाने की जानकारी थोड़ी देर बाद मिली. वो तिहाड़ पहुंचीं तब पुलिस मनदीप को कोर्ट के अंदर लेकर जा रही थी. वो कहती हैं, ‘‘हमें रोहिणी कोर्ट बताकर पुलिस तिहाड़ लेकर चली आई. दो बजे पेश करने की बात की गई थी. हमारे वकील पहुंचते उससे पहले ही कोर्ट में लेकर चली गई. आखिर ये सब छल क्यों? उसे जेल भेजने की इतनी जल्दबाजी क्यों है.’’
न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए मनदीप के वकील सारिम नवेद ने बताया, ‘‘हमें सूचना दी गई थी कि मनदीप को दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. हम अपने कागज तैयार कर दो बजे से पहले ही कोर्ट पहुंच गए. हमारे पहुंचने से पहले ही उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बिना डिफेंस के वकील के कोर्ट में पेश करना गलत है. यह आरोपी का हक़ होता है कि पेशी के वक़्त उसका वकील मौजूद रहे. हालांकि हमने जमानत के लिए आवदेन दे दिया है जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी.’’
कल्पनाओं से भरी मनदीप पर दर्ज एफआईआर
मनदीप पुनिया पर दर्ज एफआईआर कल्पनाओं से भरी हुई है. यह एफआईआर इंस्पेक्टर आदित्य रंजन द्वारा कराई गई है. आदित्य अलीपुर थाने में ही तैनात हैं.
अपनी शिकायत में पुलिस अधिकारी आदित्य रंजन लिखते हैं, ‘‘स्थानीय निवासियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प को ध्यान में रखते हुए किसानों के प्रदर्शन स्थल के चारों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे. किसी भी व्यक्ति को उनकी तरफ आना जाना मना था. प्रदर्शनकारी शुरुआत से इस व्यवस्था से नाखुश थे. उनके वॉलियंटर्स बार-बार बैरिकेड को क्रास करने की कोशिश कर रहे थे. बार-बार उन्हें समझाकर वापस किया जा रहा था. उन्होंने कई दफा बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे हर बार विफल रहे.’’
आगे लिखा गया है, ‘‘शाम करीब 6:30 बजे प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने एक बार फिर बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया और बैरिकेड पर तैनात पुलिस बल के साथ चिपट गए. उन्हें समझाने का हर संभव प्रयास विफल साबित हुआ. इसी बीच एक शख्स जो कि कॉस्टेबल राजकुमार के साथ चिपटा हुआ था उसे खींचकर प्रदर्शन स्थल की तरफ लेकर जाने लगा. जिसे छुड़ाने की कोशिश की गई तो प्रदर्शनकारी और उग्र होते गए. बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए इसकी सूचना सीनियर अधिकारियों को दी गई और मिमिमल फाॅर्स का इस्तेमाल कर हालात को काबू में किया गया. बाकी लोग प्रदर्शन स्थल की तरफ भाग गए लेकिन एक शख्स जिसने राजकुमार को खींचने की कोशिश की थी सड़क पर नाले में गिर गया जिसे पुलिस के जवानों ने काबू किया जिसका नाम मनदीप पता चला.’’
हालांकि इस घटना की आंखों देखी बताने वाले पत्रकारों और हिरासत में लिए जाने के वक़्त के वीडियो से पुलिस की ये एफआईआर बिलकुल मेल नहीं खाती है.
घटना के वक़्त वहां मौजूद रहे हरदीप सिंह न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए कहते हैं, ‘‘किसानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी इसीलिए तकरीबन सभी पत्रकार वहीं मौजूद थे. हम लोग थोड़ी ही दूरी पर खड़े थे. इतने में हल्ले-गुल्ले की आवाज़ सुनाई दी. हम बॉर्डर की तरफ भागकर गए तब तक एक नौजवान को खींचकर ले जा चुके थे तो हमने पता करने की कोशिश की कि ये नौजवान कौन है. हमारे एक साथी वहां पहले से मौजूद थे उन्होंने तब वीडियो बना ली थी. हमने उस वीडियो को देखा तो वो मनदीप पुनिया थे. लगातार इस संघर्ष को वो कवर कर रहा है. उससे पहले एक और नौजवान को पुलिस लेकर चली गई थी जिसका नाम धर्मेंद्र था. तब वहां पर जो अधिकारी थे उनसे हमने जानकारी लेने की कोशिश की कि हमारे साथी पत्रकार है हमने उनकी पहचान कर ली है. वो कहां हैं. आप उन्हें क्यों नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने हमें कोई जानकारी नहीं दी.’’
मनदीप और धमेंद्र सिंह ने क्या किया था कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस सवाल के जवाब में हरदीप सिंह कहते हैं, ‘‘उन्होंने क्या किया था इसका साफ तौर पर पता नहीं चल सका, लेकिन वहां लोकल लोग बॉर्डर से आगे जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस और अर्धसैनिक बल के जो लोग वहां तैनात हैं उन्होंने साफ तौर पर बॉर्डर को बंद कर दिया है. लोगों को आने जाने में दिक्कत आ रही थी. इसी की वे दोनों वीडियो बना रहे थे. वहां जो लोग खड़े थे उनसे हमें ये बात पता चली. इसी बात पर पुलिस ने उन्हें खींच लिया.’’
अव्वल तो एफआईआर में मनदीप को पुलिस ने पत्रकार ही नहीं माना है उन्हें प्रदर्शनकारी बताया गया है. जबकि मनदीप बीते तीन साल में सैकड़ों ग्राउंड रिपोर्ट अलग-अलग वेबसाइड पर लिख चुके हैं. जो आरोप लगे हैं उसके मुताबिक, मनदीप पुलिसकर्मी को खींचकर ले जा रहे थे. बाकी प्रदर्शनकारी भाग गए और मनदीप नाले में गिर गए. वहां से उन्हें काबू में किया गया.
पत्रकारों द्वारा मनदीप पुनिया को हिरासत में लेते जाने के वक़्त का वीडियो में साफ दिख रहा है कि मनदीप को बैरिकेड के पास से कई पुलिस वाले मिलकर घसीटकर ले जा रहे हैं. अगर नाले में गिरे होते तो शरीर का कोई हिस्सा तो भींगा होता. वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आता. पूरी रात मनदीप उसी कपड़े में थे तो क्या पुलिस भींगा हुआ कपड़ा पहने दी?
वहां मौजूद जो पत्रकार उस वक़्त का वीडियो बना रहे थे उनके पास नाले से पकड़ते हुए का वीडियो तो नहीं है. उन्होंने देखा तक नहीं कि पुलिस ने उन्हें नाले में से काबू किया. अगर मनदीप को नाले में काबू किया गया तो धर्मेंद्र को क्यों हिरासत में लिया गया? देर रात तक उन्हें थाने में रखा गया. उन्होंने क्या किया था?
मनदीप को हिरासत में लेते वक़्त दिल्ली पुलिस के कई जवान और अर्धसैनिक बल के जवान नजर आ रहे हैं. पुलिस के दावे के मुताबिक उस वक़्त कई प्रदर्शनकारी बेरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. अधिकारियों से चिपट गए थे. मिनिमल फ़ोर्स का इस्तेमाल भी किया गया. ऐसे में सिर्फ मनदीप को ही पुलिस पकड़ पाई वो भी तब तक जब वो नाले में गिर गए. बाकी सभी लोग भाग गए. ऐसे कैसे मुमकिन है. सब भाग जाए और एक शख्स जो नाले में गिरे उसे पुलिस कथित तौर पर काबू कर पाए.
जब ये बैरिकेड पुलिस ने 'स्थानीय' लोगों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प ना हो इसके लिए लगाया है तो सबसे बड़ा सवाल प्रदर्शनकारी क्यों बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करेंगे. वे अपना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये कुछ सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस को देना चाहिए.
न्यूजलॉन्ड्री ने इस मामले को लेकर कई पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सुरेंद्र मालिक भी इस एफआईआर में किए गए दावों को लेकर उठते सवाल पर कोई जवाब नहीं देते हैं. पुलिस की तरफ से इस मामले पर बस इतना ही बयान आया कि पुलिस अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बांधा पहुंचाने को लेकर मनदीप पुनिया पर एफआईआर दर्ज की गई है.
Also Read
-
Decoding Maharashtra and Jharkhand assembly polls results
-
Adani met YS Jagan in 2021, promised bribe of $200 million, says SEC
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
What’s Your Ism? Kalpana Sharma on feminism, Dharavi, Himmat magazine
-
महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजों का विश्लेषण