Newslaundry Hindi
टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग-2021 में कहां हैं भारतीय शिक्षण संस्थान?
हाल ही में घोषित उच्च शिक्षा की स्थापित वैश्विक रैंकिंग "टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) रैंकिंग-2021" के परिणामों की घोषणा हुई जिसमें समग्र श्रेणी में अमेरिकी और ब्रिटिश विश्वविद्यालयों ने विभिन्न विषयों में पहले तीन स्थान हासिल किए हैं. यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान प्राप्त किया है, जबकि स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय लगातार पांचवें वर्ष के लिए रैंकिंग में सबसे ऊपर है, जबकि चीन का सिंघुआ विश्वविद्यालय वर्तमान पद्धति के तहत शीर्ष 20 में प्रवेश करने वाला पहला एशियाई विश्वविद्यालय बन गया है. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में 10 में से आठ संस्थान संयुक्त राज्य अमेरिका से हैं.
यूनाइटेड किंगडम से ऑक्सफ़ोर्ड के अलावा कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी को 6वां स्थान मिला है. भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु 94वें स्थान पर रहा एवं इंजीनियरिंग विषय के संस्थानों में दुनिया भर के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में रखा जाने वाला एक मात्र भारतीय संस्थान है. इसी विषय श्रेणी में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर को 301-400 रैंकिंग वाले बैंड में रखा गया है. 200 से ऊपर वाली रैंकिंग वाले संस्थानों को व्यक्तिगत विश्व रैंकिंग में रैंक प्रदान नहीं की जाती है, बल्कि इन संस्थानों को 100-100 के बैंड में जगह दी जाती है. भारतीय संस्थानों में जामिया मिलिया इस्लामिया और थापर विश्वविद्यालय को 401-500 बैंड में स्थान मिला हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ने वैश्विक रैंकिंग में अपनी स्थिति बनाए रखी है, और भारतीय संस्थानों के बीच अपनी रैंक में भी सुधार किया है. कला और मानविकी में, केवल दो भारतीय संस्थानों- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (401-500 बैंड) और दिल्ली
विश्वविद्यालय (500+बैंड) ने इसे वैश्विक रैंकिंग सूची में जगह बना पाएं हैं. सामाजिक विज्ञान विषय श्रेणी में इस रैंकिंग में कुल नौ भारतीय विश्वविद्यालयों को सूचीबद्ध किया गया है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 501-600 ब्रैकेट में स्थान मिला है. सात अन्य विश्वविद्यालय हैं- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एमिटी विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, मुंबई विश्वविद्यालय और पंजाब विश्वविद्यालय.
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय कानून विषय में लगातार तीसरे वर्ष रैंकिंग में अव्वल है, जबकि कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय इस विषय में दूसरे स्थान पर रहा है. कानून विषय में कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय ने इस सूची में जगह नहीं बनाई है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और हार्वर्ड विश्वविद्यालय इस साल शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त कर सके, ये क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय (बर्कले) और टोरंटो विश्वविद्यालय इस वर्ष इस समूह से बाहर हो गए हैं. इस नवीनतम वार्षिक विषय रैंकिंग में 93 देशों के कुल 1512 विश्वविद्यालय और 11 विषय श्रेणियों को शामिल किया गया है. इस वर्ष की रैंकिंग में 13 मिलियन से अधिक शोध प्रकाशनों में 80 मिलियन से अधिक उद्धरणों का विश्लेषण किया गया है और इसमें विश्व स्तर पर 22,000 विद्वानों के सर्वेक्षण प्रतिक्रियाएं शामिल की गईं थीं.
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एकमात्र वैश्विक प्रदर्शन तालिकाएं हैं, जो अनुसंधान-गहन विश्वविद्यालयों को उनके सभी मुख्य मिशनों में दर्शाती हैं: शिक्षण, अनुसंधान, तकनीकी-हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण. इन रैंकिंग में छात्रों, शिक्षाविदों, विश्वविद्यालय के प्रशासकों, उद्योग और सरकारों द्वारा विश्वसनीय, सबसे व्यापक और संतुलित तुलना प्रदान करने के लिए सावधानीपूर्वक 13 प्रदर्शन सूचकांकों का उपयोग किया गया हैं. ये प्रदर्शन सूचकांक मुख्यता पांच मापदंडों पर आधारित हैं: शिक्षण (सीखने का माहौल) कुल 30% भारांक, अनुसंधान (मात्रा, प्राप्त अनुदान और प्रतिष्ठा) कुल 30% भारांक, उद्धरण (अनुसंधान प्रभाव) कुल 30% भारांक, अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण (कर्मचारी, छात्र और अनुसंधान) कुल 7.5% भारांक, एवं औद्योगिक आय (तकनीकी हस्तांतरण) कुल 2.5% भारांक. शिक्षण (सीखने का माहौल) श्रेणी मे क्रमश प्रतिष्ठा सर्वेक्षण को 15% भारांक, शिक्षक एवं छात्र अनुपात को 4.5% भारांक, डॉक्टरेट से स्नातक की अनुपात को 2.25% भारांक, डॉक्टरेट से सम्मानित शिक्षकों के अनुपात को 6% भारांक और विश्विद्यालय की संस्थागत आय को 2.25% भारांक शामिल हैं. किसी संस्था की शिक्षाविदों की अगली पीढ़ी के निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता उस संस्थान मे स्नातकोत्तर शोध छात्रों के उच्च अनुपात पर निर्भर करता है, यह दर्शाता है की वो संस्थान स्नातकों के लिए आकर्षक है, और उनके भविष्य को विकसित करने में प्रभावी है.
इसी प्रकार एक विश्वविद्यालय में उपलब्धन अंतरविषयी कोर्सेस की उपलब्धता एवं डॉक्टरेट उपाधियों की संख्या भी उच्च श्रेणी के शिक्षण की गुणवत्ता का संकेतक है. भारतीय संस्थानों को इस रैंकिंग में स्थान पाने हेतु रिक्त शिक्षकों के पदों को मुहिम चलाकर भरा जाना चाहिए ऐसा करने पर शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधारना संभव होगा. इसी प्रकार से स्नातकों को डाक्टरेट उपाधि के प्रति आकर्षित कर, स्नातक एवं डोकटोरल छात्र अनुपात को भी सुधारा जा सकता है. शिक्षकों की नियुक्तियों में पीएचडी डिग्री प्राप्त शिक्षकों को वरीयता देकर 6% भारांक के डॉक्टरेट शैक्षणिक स्टाफ अनुपात के मापदंड को सरलता से प्राप्त किया जा सकता है.
यहां ये बात नोट करने योग्य है कि 2021 से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने विश्वविद्यालयों में अध्यापक बनने न्यूनतम अर्हता पीएचडी कर दी है. ये इस दिशा में एक अच्छा कदम माना जायेगा. इसी प्रकार संस्थागत आय को कई तरह के प्रयासों जैसे, पेटेंट प्राप्त कर, तकनीक स्थानांतरण कर, अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोर्स चला कर, एवं ऑनलाइन कोर्सेस के माध्यम से अतिरिक्त फ़ीस वसूल कर 2.25% भारांक वाले इस मापदंड में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन कोर्सेस की गुणवक्ता को बनाये रखना एवं इस मानक को पूरा करते हुए शिक्षा के अति-व्यवसायीकरण से बचना एक अलग चुनौती है.
प्रतिष्ठा सर्वेक्षण, जिसके लिए अधिकतम भारांक निर्धारित हैं, उसे प्राप्त करने के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों को दूरगामी योजना बना कर कार्य करना होगा, जिसमे यह भी महत्त्वपूर्ण है, कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से अनुसंधान मे सहभागिता की जाये, छात्रों की सहभागिता एक्सचेंज प्रोग्राम्स में बढ़ानी होगी, और संस्थानों की उपलब्धियों को वैश्विक स्तर पर मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित भी करना होगा.
इसी प्रकार दूसरे, अनुसंधान मापदंड में, प्रतिष्ठा सर्वेक्षण को 18% भारांक, अनुसंधान के लिए प्राप्त अनुदान की मात्रा को 6% भारांक और अनुसंधान उत्पादकता को 6% भारांक दिए गए हैं. ये श्रेणी संस्थानों की अनुसंधान हेतु अनुदान प्राप्त करने के प्रदर्शन का एक सूचकांक कहा जा सकता है. इस श्रेणी का सबसे प्रमुख संकेतक वार्षिक अकादमिक प्रतिष्ठा सर्वेक्षण है, जो विश्व भर शिक्षाविदों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तैयार किया जाता है. इसी प्रकार अनुसंधान अनुदान की मात्रा भी महत्वपूर्ण सूचकांक है जिसके लिए 6% भारांक निर्धारित हैं. भारतीय विश्वविद्यालय वैश्विक अनुदान देने वाली संस्थाएं जैसे वर्ल्ड बैंक, यूनेस्को, विश्व स्वास्थ्य संगठन, वेलकम ट्रस्ट, बिल एन्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, ह्यूमन साइंस फ्रंटियर प्रोग्राम, रॉयल सोसाइटी ऑफ़ साइंस, एमबो (EMBO), इत्यादि की शोध परियोजनाओं को प्राप्त कर इस श्रेणी मे सुधार कर सकते हैं.
हालांकि ऐसे अनुसंधानों को पाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा का होती है, और यह कई अन्य कारकों पर भी निर्भर करता है. इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर भी अनुसंधान परियोजनाओं की भारी आवश्यकता है, ताकि अनुसंधान की मात्रा को बढ़ाया जा सके. यहां यह समझना आवश्यक है कि विश्व स्तरीय अनुसंधान हेतु, भारी अनुदान की आवश्यकता होती है। हाल ही में यूजीसी द्वारा ‘स्ट्राइड’ योजना एवं भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) की ‘इम्प्रेस’ योजनाएं अनुसंधानकर्ताओं को प्रोत्साहित अवश्य करती है, परंतु राष्ट्रीय स्तर पर अनुसंधान पर कुल खर्च राशि अन्य राष्ट्रों के सापेक्ष उदासीन करती हैं हालांकि विज्ञान विषयों में अनुसंधान अनुदान अक्सर उच्चतम गुणवत्ता वाले सामाजिक विज्ञान, कला और मानविकी अनुसंधान के लिए दिए जाने वाले लोगों की तुलना में बड़ा होता है. अनुसंधान उत्पादकता को मापने के लिए यह रैंकिंग शैक्षिक पत्रिकाओं/जर्नल में प्रकाशित प्रकाशनों की संख्या की गणना करते हैं जिनमे एलसेवीयर के स्कोपस डेटाबेस में इंडेक्स किए गए पत्रिकाओं के लेखों को ही सम्मिलित किया जाता है. भारतीय संस्थानों मे कार्यरत अनुसंधान कर्ताओं एवं शिक्षकों को प्रथमतः अपनी उत्पादकता को बढ़ाना होगा एवं पत्रिकाओं के चुनाव मे गुणवत्ता युक्त पत्रिकाओं को ही अपने लेख भेजने होंगे. नीतिगत स्तर पर हाल ही में जारी यूजीसी की केयर (CARE) सूची इस दिशा मे अच्छा प्रयास है, जो भविष्य मे भारतीय संस्थानों के इन रैंकिंग में अच्छे स्थान पाने में अवश्य ही सहायक होगी. अन्य उपायों मे उच्च गुणवत्ता वाले लेख प्रकाशित करवाने वाले लेखकों को प्रोत्साहन राशि या प्रोमोशन मे प्राथमिकता दिया जाना हो सकता है.
नए ज्ञान और विचारों को फैलाने में विश्वविद्यालयों की एक अहम भूमिका होती है, किसी विश्वविद्यालय के द्वारा प्रकाशित लेखों का विश्व स्तर पर विद्वानों द्वारा उद्धृत करना प्रकाशित लेख की गुणवत्ता एवं नए ज्ञान और विचारों के योगदान का द्योतक होता है. शिक्षण संस्थानों की वैश्विक रैंकिंग करने वाले उद्धरणों की औसत संख्या की गणना करके किसी अनुसंधान के प्रभाव की जांच करते हैं. इस साल की रैंकिंग मे 86 मिलियन से अधिक उद्धरणों के साथ 13.6 मिलियन जर्नल लेख, लेख समीक्षा, सम्मेलन की प्रोसीडिंग्स, पुस्तकें और पांच वर्षों में प्रकाशित पुस्तक अध्याय को शामिल किया गया. विभिन्न विषय क्षेत्रों के बीच उद्धरण की मात्रा में भिन्नता को दर्शाने के लिए आंकड़ों को सामान्यीकृत किया जाता है. इसका मतलब यह है कि, पारंपरिक रूप से उच्च इम्पैक्ट फैक्टर की गिनती वाले विषयों में अनुसंधान के उच्च स्तर वाले संस्थान अनुचित लाभ नहीं उठा पाते जब आंकड़ों का सामान्यीकरण कर दिया जाता है. सैद्धांतिक रूप से देखा जाए तो उद्धरण प्राप्त करना लेखक के नियंत्रण मे नहीं होता है, इसीलिए यह आवश्यक है की लेख की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाए. अन्य उपायों में ऐसे शोध विषयों का चुनाव जिन शोध विषयों की ज्यादा सामाजिक उपयोगिता है या ज्यादा मात्र मे शोध किया जा रहा है फ़ायदेमंद होता है.
भारतीय शोध अनुदान प्रदान करने वाली संस्थाएं शोधकर्ताओं की इन क्षेत्रों मे शोध करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं, जिनके ऊपर लिखे लेखों पर उद्धरण प्राप्त होने की प्रायिकता अधिक होगी. जैसा कि हाल में देखा गया की कोरोना वायरस विषय पर लिखे लेखों को भारी उद्धरण प्राप्त हो रहे हैं. इसी प्रकार ऐसी पत्रिकाओं का चयन जिनका इम्पैक्ट फैक्टर अच्छा है, उनमें लेख छापने से अधिक उद्धरण पाने की सम्भावना बढ़ जाती है. अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण (कर्मचारी, छात्र, अनुसंधान) मापदंड में क्रमश: अंतरराष्ट्रीय छात्रों का संख्या: 2.5% भारांक, अंतरराष्ट्रीय शिक्षकों की संख्या: 2.5% भारांक, और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के 2.5% भारांक शामिल हैं. भारतीय संस्थानों को इस दिशा मे कार्य करना अतिआवश्यक है, अभी भारत से बाहर जाने वाले छात्रों की संख्या भारत में विदेश से आने वाले छात्रों की संख्या से काफी ज्यादा है.
अंतरराष्ट्रीय छात्र और शिक्षकों को आकर्षित करने के लिए, अनुसंधान छात्रवृत्तियों की संख्या को बढ़ाना होगा, इसके साथ साथ राष्ट्रीय स्तर पर मित्र राष्ट्रों से अंतरराष्ट्रीय अकादमिक समझौतों की संख्या को भी बढ़ाया जाना चाहिए. भारतीय विश्वविद्यालयों को अपनी प्रवेश नीतियों को भी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के अनुकूल बनाना होगा एवं शैक्षणिक पदों की अर्हता को भी अंतरराष्ट्रीय डिग्री एवं शिक्षा पद्धति के अनुसार परिवर्तित करना होगा. सबसे आवश्यक है, की विश्वविद्यालय के कैम्पसों को समावेशी एवं स्वागत योग्य बनाते हुए विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक ढांचे में लालफीताशाही को हटाते हुए आगे बढ़ना होगा.
नवाचार, आविष्कार और परामर्श के साथ उद्योग में मदद करने की शिक्षण संस्थानों की क्षमता समकालीन वैश्विक अकादमिक क्षेत्र का एक मुख्य मिशन बन गया है, शिक्षा पूरी कर रहे विद्यार्थियों को ये रोज़गार के नए अवसर दिलाने में भी सहायक हो सकता है. यह श्रेणी इस तरह की तकनीकी-हस्तांतरण गतिविधियों को मापने का प्रयास करती है, यह देखते हुए कि कोई संस्थान विभिन्न उद्योगों से सहयोग (पीपीपी मॉडल) करके कितनी आय अर्जित करता है. व्यावसायिक बाज़ार के लिए किसी संस्थान के अनुसंधान की उपयोगिता और इस आधार पर संस्थान का वित्त प्राप्त करने की क्षमता संस्थागत गुणवत्ता का एक संकेतक है. भारतीय संस्थान इस क्षेत्र मे अद्वितीय योगदान देते रहे हैं, हाल ही में कृषि उपकरणों, बीज एवं कीटनाशकों की श्रेणी मे भारतीय संस्थानों ने उच्च कोटि के नवाचार किए हैं. व्यावसायिक बाज़ार की आवश्यकता के आकलन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य योजना तैयार कर श्वेत पत्र जारी किए जा सकते हैं, जो शोधकर्ताओं के विषय निर्धारण में मददगार साबित होंगे और उनके अनुसंधान की भारी उपयोगिता भी हो सकेगी.
विश्व श्रेणी के संस्थानों में शामिल होने की भारतीय इच्छा विभिन्न रैंकिंग सूचियों के प्रकाशन के प्रारंभ होने से ही रही है. हाल के वर्षों मे इस दिशा मे काफी प्रयास किए गए हैं, जैसे कुछ चुनिंदा उच्च कोटि के संस्थानों को ‘इंस्टिट्यूट ऑफ एमीनेन्स’ का तमगा प्रदान करना, जिसमें उनको ज्यादा स्वायत्तता एवं संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं. इसी प्रकार यूजीसी द्वारा ‘क्वालिटी मैंडेट’ पत्र को जारी करना जिसमें विश्वविद्यालयों के कार्यप्रणाली एवं सुधार पर ध्यान दिया गया है. यहीं नीतिनिर्माताओं को समुचित संसाधनों की उपलब्धता और मेधावी छात्रों को आकर्षित करना होगा. इसके साथ-साथ शिक्षकों, संस्थानों के निदेशकों एवं विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति को राजनीति से परे रखकर, केवल सत्ताधारी दलों के शुभचिंतकों को नहीं बल्कि उच्च कोटि के शिक्षाविदों को नियुक्त करना होगा, तभी इन रैंकिंग सूचियों मे भारतीय संस्थानों की उच्च रैंकिंग प्राप्त करने का स्वप्न पूर्ण हो पायेगा.
Also Read
-
‘Not a Maoist, just a tribal student’: Who is the protester in the viral India Gate photo?
-
130 kmph tracks, 55 kmph speed: Why are Indian trains still this slow despite Mission Raftaar?
-
Supreme Court’s backlog crisis needs sustained action. Too ambitious to think CJI’s tenure can solve it
-
Malankara Society’s rise and its deepening financial ties with Boby Chemmanur’s firms
-
Govt is ‘judge, jury, and executioner’ with new digital rules, says Press Club of India