Newslaundry Hindi

‘कोई भी हिंदू कांग्रेस को वोट नहीं देगा’: अरविंद केजरीवाल

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन के लिए बेचैन दिखने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दिया है. गुरुवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोई भी हिंदू कांग्रेस को वोट नहीं देने वाला है.

पूर्ण राज्य पर टिका आप का घोषणापत्र

आप आदमी पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र पूरी तरह से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग पर टिका हुआ है. घोषणापत्र जारी करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज हमारा सबसे बड़ा मेनिफेस्टो यह है कि मोदी और शाह की जोड़ी को किसी भी तरह से रोकना है.

आगे केजरीवाल ने कहा कि “दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा न देकर इसका हक़ मारा जा रहा है. हमारे सातों सांसद जीतकर संसद जायेंगे, तो हम दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलायेंगे. पूर्ण राज्य नहीं होने के कारण हम बहुत सारे काम नहीं कर पा रहे हैं. जनता की चुनी हुई दिल्ली की सरकार के हाथ बंधे हुए हैं. अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होती, तो हम आज तक जितना काम किये हैं, उससे सौ गुना ज़्यादा काम कर पाते.”

केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद-

1) दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी तो दिल्ली के मतदाता के लिए 85% नौकरी रिजर्व होगी.

2) एक हफ्ते में कच्चे कर्मचारी, गेस्ट टीचर पक्के होंगे.

3) पूर्ण राज्य बनते ही दिल्ली को साफ़-सुथरी करेंगे.

4) दिल्ली के हर मतदाता को सस्ती और आसान क़िस्त में घर मिलेगा.

5) पूर्ण राज्य के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली वालों को धोखा दिया.

6) पीएम मोदी ने भी दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया था, लेकिन 5 साल में दिल्ली को पूर्ण राज्य नहीं बनाया.

अरविंद केजरीवाल की बातों को आगे बढ़ाते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम चाहते हैं कि कैंट, एनडीएमसी और दूतावास वाले इलाके को छोड़ बाकी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा जाये. कुछ लोग कहते हैं कि दिल्ली राजधानी है. इसे पूर्ण राज्य का दर्जा कैसे दिया जा सकता है, तो मैं बता दूं कि दुनिया मे कई देशों की राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त है.”

कांग्रेस को नहीं मिलेगा हिंदू वोट

पिछले दो महीने से कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अरविंद केजरीवाल के कई बयान सामने आये. आख़िरकार कांग्रेस ने गठबंधन से इनकार कर दिया. अब दोनों ही दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं. कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम कांग्रेस के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़कर राजनीति में आये थे. हम कांग्रेस से गठबंधन के लिए सपने में भी नहीं सोच सकते, लेकिन देश खतरे में हैं. देश को मोदी जी और अमित शाह जी की जोड़ी से खतरा है. उन्हें रोकने के लिए और देश को सुरक्षित रखने के लिए हम कांग्रेस से गठबंधन को तैयार थे. लेकिन कांग्रेस गठबंधन को लेकर गंभीर नहीं दिखी. वे लगातार शर्त बदलते रहे. हम उनकी एक शर्त मानते, तब तक दूसरी शर्त लगा देते. आख़िरकार कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया.”

सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “अगर मोदी और शाह की जोड़ी सत्ता में वापसी करती है, तो इसके लिए केवल एक शख़्स ज़िम्मेदार होगा, उसका नाम है राहुल गांधी. राहुल गांधी यूपी, दिल्ली, बंगाल और केरल समेत कई राज्यों में विपक्ष को कमज़ोर कर रहे हैं, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा. वैसे भी कोई भी हिंदू कांग्रेस को वोट देने नहीं जा रहा है.”

केजरीवाल के इस बयान पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश लिलोठिया ने कहा कि “केजरीवाल अफवाह फैला रहे है. उन्हें पता है कि हमें कोई वोट नहीं करेगा, तो गठबंधन के लिए क्यों परेशान थे. केजरीवाल कुछ भी बोल देते हैं.”

पूर्ण राज्य के अलावा क्या हैं आप के वादे?

दिल्ली आप संयोजक गोपाल राय ने न्यूज़लॉन्ड्री से बात करते हुए कहा कि “हमारा असली वादा तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना ही है. जब हमारे सातों सांसद जीतकर लोकसभा में जायेंगे, तो जब भी दिल्ली के हक़ पर कोई डाका डालेगा तो ये अपनी आवाज़ उठायेंगे. इसके अलावा, दिल्ली में मेट्रो का किराया कम करना हो, सिलिंग रोकनी हो, पक्के मकान बनाना और महिलाओं को सुरक्षा देनी हो, इन तमाम मामलों पर हम काम करेंगे. इन्हें हम बिना किसी झंझट में पड़े कर सकें, उसके लिए ज़रूरी है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल हो.

वहीं अरविंद केजरीवाल के बयान ‘कांग्रेस को हिंदू नहीं देंगे वोट’ पर गोपाल राय ने कहा कि “उन्होंने एक फैक्ट बताया, जो सर्वे में सामने आया है.”