Newslaundry Hindi

सारांश: रफेल डील, घोटाला और हंगामा?

बहुचर्चित रफेल लड़ाकू विमानों के सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों के बाद इस सौदे में घोटाले की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस डील को लेकर सरकार का रवैया बेहद अपारदर्शी है जिसके चलते गड़बड़ी की अटकलों को बल मिल रहा है. वित्तमंत्री अरुण जेटली का संसद में यह कहना कि फ्रांस के साथ हुए समझौते में कुछ शर्तें गोपनीयता से जुड़ी है, जिसके चलते इसका खुलासा सरकार नहीं कर सकती. क्या है रफेल विमानों का पूरा सौदा, जनता के टैक्स की कितनी बड़ी राशि इस सौदे में खर्च हुई है, किस तरह इस खरीद की कीमतें बार-बार बढ़ाई गई, और क्यों इसे 126 विमानों से सिर्फ 36 विमान पर लाकर टिका दिया गया. इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए देखें यह वीडियो.