Newslaundry Hindi

हिमालय में रहने वाला हिमालयी व्यक्ति चंडीप्रसाद भट्ट

गांधीवादी और पर्यावरण के यशस्वी कार्यकर्ता चंडीप्रसाद भट्ट ने यह व्याख्यान 22 जनवरी को अनुपम मिश्र की जयंती के मौके आयोजित पहले “अनुपम व्याख्यान” श्रृंखला में दिया. हिमालय की पारिस्थितिकी, समाज और उसके महीन अंतर्संबंधों पर भटट्जी की गहरी, सहज, स्थानिक दृष्टि को आज पूरी दुनिया मान चुकी है. मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित चंडीप्रसाद भट्टजी के व्याख्यान का यह पॉडकास्ट हमारे समय के तमाम पर्यावरणीय समस्याओं का सरल हल है.