एचडब्ल्यू की दोनों महिला पत्रकारों को त्रिपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

एचडब्ल्यू के बयान के मुताबिक, असम के करीमगंज शेल्टर होम से दोनों पत्रकारों को त्रिपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया. जहां दोनों को उदयपुर जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

एचडब्ल्यू की दोनों महिला पत्रकारों को त्रिपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • whatsapp
  • copy

त्रिपुरा पुलिस ने एचडब्ल्यू की पत्रकार समृद्धि सकुनिया और स्वर्णा झा को गिरफ्तार कर लिया. मीडिया संस्थान ने जारी एक बयान में बताया कि, त्रिपुरा पुलिस ने दोनों पत्रकारों को रात करीब 1 बजे गिरफ्तार किया.

एचडब्ल्यू के बयान के मुताबिक, असम के करीमगंज शेल्टर होम से इन दोनों पत्रकारों को त्रिपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया. जहां दोनों को उदयपुर जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इससे पहले दोनों पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) को बदनाम करने का मामला दर्ज किया गया. यह केस उनाकोटी जिले के फोटिकराय पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. जिसके बाद त्रिपुरा पुलिस ने पत्रकारों को होटल में रोक लिया था.

हालांकि बाद में उन्हें जाने की अनुमति दी गई लेकिन इसके बाद उन्हें असम पुलिस ने हिरासत में ले लिया. असम पुलिस ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि उन्होंने त्रिपुरा पुलिस के अनुरोध पर डिटेन किया है.

जिसके बाद दोनों पत्रकारों को असम पुलिस ने त्रिपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. जहां सोमवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस केस में एचडब्ल्यू की तरफ से सीनियर वकील पीजूस विश्वास पैरवी कर रहे है.

अपडेट

दोनों महिला पत्रकारों को जिला अदालत से बेल मिल गई है.

Also see
असम में एचडब्ल्यू न्यूज़ की दो पत्रकार हिरासत में, विश्व हिंदू परिषद को बदनाम करने और आपराधिक साजिश का आरोप
अस्पतालों और नर्सिंग होम की गड़बड़ी उजागर कर रहे पत्रकार की जलाकर हत्या

Comments

We take comments from subscribers only!  Subscribe now to post comments! 
Already a subscriber?  Login


You may also like